जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को आज मतदान हो रहा है. सोमवार तड़के प्रेसिडेंशियल डिबेट के साथ प्रचार अभियान की समाप्ती हुई थी. संभावना है कि इस बार के चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों आइसा, एसएफआई और डीएसएफ के संयुक्त उम्मीदवार और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच सीधी टक्कर हो सकती है. मतदान दो सत्रों में होगा. सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. मतगणना रात 9 बजे शुरू होगी और अंतिम परिणाम 6 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
सोमवार को हुए प्रेसिडेंशियल डिबेट में छह उम्मीदवारों ने छात्र मुद्दों पर अपनी बात रखी. डिबेट के बाद 24 घंटे की अनिवार्य ‘नो कैंपेनिंग' अवधि रही. बापसा के उम्मीदवार निजी कारणों से डिबेट में शामिल नहीं हो सके. एबीवीपी ने इस बार राष्ट्रवाद और प्रदर्शन को केंद्र में रखकर आक्रामक प्रचार किया है, वहीं वामपंथी संगठन सामाजिक न्याय और छात्र अधिकारों को लेकर मैदान में हैं. एनएसयूआई, पीएसए और डीएसओ जैसे अन्य संगठन भी चुनावी दौड़ में हैं.जेएनयू चुनाव हमेशा से राष्ट्रीय राजनीति की झलक देता रहा है.
JNUSU Election Result Live updates:
ABVP के क्या हैं चुनावी मु्द्दे?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने इन चुनावों में शोधार्थियों की फेलोशिप, हॉस्टल आवंटन की पारदर्शिता, वाई-फाई सुविधा के विस्तार, और अकादमिक वातावरण के सुदृढ़ीकरण जैसे मुद्दों को उठाया है. एबीवीपी का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, गुवाहाटी विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय और हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित कई संस्थानों में अभाविप के प्रति छात्रों का समर्थन तेजी से बढ़ा है. यह लहर केवल चुनावी नहीं, बल्कि वैचारिक परिवर्तन की लहर है, जो बताती है कि आज का युवा संघर्ष नहीं, समाधान चाहता है.
सुबह नौ बजे से जारी है मतदान
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान जारी है जिसमें छात्र नए केंद्रीय पैनल का चुनाव करेंगे. मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगा. दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक ‘ब्रेक’ रहेगा.
कौन हैं विकास पटेल?
ABVP के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विकास पटेल महाराजगंज, यूपी से है. जेएनयू से कोरियन भाषा और राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर कर चुके विकास फिलहाल पीएचडी कर रहे हैं. वे 2014 से संगठन से जुड़े हैं और जेएनयू इकाई मंत्री रह चुके हैं.
ABVP के कौन हैं उम्मीदवार
ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए विकास पटेल, उपाध्यक्ष के लिए तान्या कुमारी, सचिव के लिए राजेश्वर कांत दुबे और संयुक्त सचिव के लिए अनुज को मैदान में उतारा है.
ABVP के कौन हैं उम्मीदवार
ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए विकास पटेल, उपाध्यक्ष के लिए तान्या कुमारी, सचिव के लिए राजेश्वर कांत दुबे और संयुक्त सचिव के लिए अनुज को मैदान में उतारा है.
अदिति मिश्रा कौन है जिसे लेफ्ट ने बनाया है उम्मीदवार
अदिति मिश्रा, AISA की उम्मीदवार, बनारस की रहने वाली हैं और जेएनयू में CCPPT से पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने 2017 में बीएचयू में छात्राओं के खिलाफ पितृसत्तात्मक कर्फ्यू के विरोध में आंदोलन किया था. उनका शोध उत्तर प्रदेश में लैंगिक हिंसा और प्रतिरोध पर केंद्रित है, जो उन्हें एक सशक्त उम्मीदवार बनाता है.
वामपंथी उम्मीदवार अदिति मिश्रा ने समावेशी जेएनयू के लिए वोट की अपील की
अध्यक्ष पद के लिए वामपंथी उम्मीदवार और ‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज’ की पीएचडी शोधार्थी अदिति मिश्रा ने चुनावी अभियान सभा के दौरान कहा कि चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं, जब महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और सत्तारूढ़ नेता महिलाओं को घर से बाहर निकलने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं.उन्होंने इस चुनाव को एक ऐसे समावेशी जेएनयू के लिए बड़े संघर्ष का हिस्सा बताया जो जाति, लिंग, क्षेत्र या धर्म की बाधाओं के बिना हर वर्ग के छात्रों के लिए सुलभ हो.
JNU में आज मतदान और छह नवंबर को नतीजों की होगी घोषणा
जेएनयू में इस बार वाम एकता यानि SFI, AISA और DSF ने संयुक्त उम्मीदवार उतारा है जबकि उनके सामने ABVP और NSUI के उम्मीदवार है..पिछले छात्रसंघ चुनाव में तीन पद पर वामपंथी उम्मीदवार जीते थे जबकि संयुक्त सचिव पद ABVP के खाते में गई थी.