विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

JNU विवाद : कन्हैया कुमार को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी छह महीने की अंतरिम जमानत

JNU विवाद : कन्हैया कुमार को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी छह महीने की अंतरिम जमानत
कन्‍हैया कुमार का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली:

देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए जेएनयू छात्र संघ के अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार को दिल्‍ली हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए छह महीने की अंतरिम जमानत दे दी। अदालत ने कन्‍हैया को 10,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी। साथ ही न्‍यायालय ने कन्‍हैया पर कुछ शर्तें भी लगाई हैं। हाईकोर्ट ने जमानत की शर्तों में कहा कि कन्‍हैया कुमार को जांच में सहयोग करना होगा। जेएनयू के शिक्षक कन्‍हैया की जमानत देंगे।

दिल्ली हाइकोर्ट पर सुबह से सबकी नज़र थी। शाम सात बजे से ठीक पहले कन्हैया को अंतरिम ज़मानत मिलने की खबर मिलने पर कन्हैया की मां ने कहा है कि 'अंतरिम ज़मानत से बड़ी राहत मिली है।' वहीं, कन्हैया के पिता ने फिर दोहराया है कि 'मेरा बेटा देशद्रोही नहीं है।'

इससे पहले कल न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी ने जेएनयू कैंपस के भीतर बीते नौ फरवरी को हुए कार्यक्रम में भारत विरोधी नारेबाजी के आरोपों का सामना कर रहे कन्हैया की जमानत याचिका पर तीन घंटे तक सुनवाई के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

सुनवाई के दौरान कन्हैया के वकील ने कहा कि छात्र नेता ने देश के खिलाफ कभी नारेबाजी नहीं की, जबकि दिल्ली पुलिस ने कहा कि सबूत हैं कि उन्होंने और अन्य ने भारत विरोधी नारेबाजी की और वे अफजल गुरू के पोस्टर थामे हुए थे।

पुलिस ने दावा किया था कि कन्हैया जांच में सहयोग नहीं कर रहे और खुफिया ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की संयुक्त पूछताछ में 'विरोधाभासी' बयान आए। न्यायिक हिरासत में मौजूद कन्हैया ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के जरिए कहा कि परिसर के अंदर नकाबपोश लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाए।

अदालत ने पूछा कि क्या नारेबाजी की जगह कार्यक्रम से पहले और बाद की कोई समकालीन रिकार्डिंग है और भारत विरोधी नारेबाजी में उनकी 'सक्रिय भूमिका' को लेकर उनके खिलाफ सबूत दिखाने को कहा।

कन्हैया ने भी मामले में गिरफ्तार किए गए दो अन्य आरोपी उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य से अपने को अलग कर लिया था। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील ने कन्हैया को जमानत देने को अनुरोध किया। कन्हैया अभी न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में है।

आईपीसी की धारा 124 ए (देशद्रोह) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज मामले में उन्हें 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्‍हैया कुमार, जेएनयू, दिल्‍ली हाईकोर्ट, दिल्‍ली सरकार, Kanhaiya Kumar, JNU, Delhi High Court, Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com