
जम्मू कश्मीर में आज से वार्ता शुरू करेंगे केंद्र सरकार के प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिनेश्वर शर्मा आज से 6 दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं
पूर्व आईबी चीफ़ दिनेश्वर शर्मा हाल ही में वार्ताकार नियुक्त
4 दिन श्रीनगर में और 2 दिन जम्मू में रुकेंगे
नियुक्ति के बाद वो पहली बार जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. 4 दिन श्रीनगर में और 2 दिन जम्मू में रुकेंगे, जहां वो राज्य के सभी पक्षों से अलग-अलग समूहों में या फिर व्यक्तिगत तौर पर मुलाक़ात करेंगे.
हुर्रियत ने कहा- बातचीत बेकार की कवायद, नहीं मिलेंगे दिनेश्वर शर्मा से
इससे पहले दिनेश्वर शर्मा ने कहा था कि मेरे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है लेकिन मेरी कोशिशों को गंभीरता से परखना होगा. उधर अलगाववादी कश्मीर में शांति के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं.
VIDEO- केंद्र सरकार ने कश्मीर पर बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किया
कश्मीर मुद्दे पर केंद्र की ओर से नियुक्त किए गए विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा के घाटी दौरे से पहले सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने दावा किया कि राज्य सरकार के एक अधिकारी ने गिलानी और शर्मा की बैठक कराने को लेकर उनसे संपर्क साधा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं