विज्ञापन
This Article is From May 18, 2012

झारखंड : विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में सीबीआई की छापेमारी

झारखंड : विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में सीबीआई की छापेमारी
केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने राजधानी रांची में एक मंत्री और डेढ़ दर्जन विधायकों समेत 34 लोगों के परिसरों पर छापेमारी की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रांची: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तड़के झारखंड में राज्यसभा चुनावों में विधायकों की हुई खरीद-फरोख्त मामले में एक मंत्री एवं डेढ़ दर्जन विधायकों समेत कुल 34 लोगों के खिलाफ एक साथ छापेमारी की है।

अधिकारी ने बताया कि झारखंड के एक मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी भाजपा के वरिष्ठ नेता और तीस मार्च को हुए राज्यसभा चुनावों में निर्दलीय पवन धूत के चुनावों के प्रबंधक अजय मारु भाजपा विधायक अरुण मंडल और रामचंद्र बैठा के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की है।

इनके अलावा सत्ताधारी झामुमो के विधायक सीता सोरेन पौलिस सोरेन और आजसू के विधायकों के यहां भी छापेमारी की है। झारखंड के विपक्षी दलों राजद और कांग्रेस के विधायकों एवं कुछ निर्दलीयों के आवासों और घरों पर भी छापेमारी की है।

सीबीआई की कुल 36 टीमों ने एक साथ रांची जमशेदपुर हजारीबाग गिरिडीह और बिहार के बांका जिलों में कुल 34 लोगों के खिलाफ छापेमारी की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBI Jharkhand Polls, Jharkhand Rajya Sabha Polls, झारखंड चुनाव, सीबीआई की छापेमारी, झारखंड राज्यसभा चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com