झारखंड में कांग्रेस ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार धीरज साहू को उतारा है
रांची:
झारखण्ड में राज्यसभा चुनाव के लिए सिर्फ एक दिन बाकी है. 23 मार्च को मतदान के बाद चुनावी सस्पेंस खत्म होगा. इस बीच राज्यसभा चुनाव में तीन उम्मीदवारों ने मुकाबले को रोचक बना दिया है. बीजेपी से समीर उरांव और प्रदीप सोंथालिया मैदान में है. समीर उरांव की जीत पक्की है क्योंकि वह बीजेपी की पहली प्राथमिकता वाले प्रत्याशी है. वही प्रदीप सोंथालिया के लिए आर या पार का मामला है.
राज्यसभा चुनाव: यूपी में BJP की सपा-बसपा से एक सीट पर प्रतिष्ठा की लड़ाई, जानें क्या है वोटों का गणित
दूसरी तरफ कांग्रेस से विपक्ष के साझा उम्मीदवार धीरज साहू है. धीरज साहू को जीत के लिए 27 वोटों की जरूरत है. विपक्ष ने इस आंकड़े को छू लिया तो जीत पक्की होगी. लेकिन 27 से कम वोट आये तो फिर मामला फंस सकता है. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी समीर उरांव के पास वोटिंग के बाद 20 सरप्लस वोट है, जबकि जीत के लिए बीजेपी को 5 और वोट के जुगाड़ करने है.
एनडीए की रणनीति होगी कि विपक्ष के कुछ विधायक वोटिंग से दूर रहे. विपक्ष में नाराज विधायकों पर नजर होगी. झारखण्ड में पहले भी विधायक पलटी मारते रहे है. बीजेपी को जीत के लिए एनडीए में सेंधमारी और क्रॉस वोटिंग का ही भरोसा होगा.
UP राज्यसभा चुनाव : BSP-SP गठजोड़ को 'मात' दे सकता है BJP का यह नया पैंतरा
80 विधायक वोटिंग में हिस्सा लेंगे. इसमें संजीव सिंह, साधु चरण महतो, एनोस एक्का जेल में बंद हैं.
झारखण्ड में क्या है पक्ष- विपक्ष का चुनावी समीकरण
BJP- 43
AJSU- 4
Total- 47
(निर्दलीय जिनका समर्थन है :- भानु प्रताप शाही, गीता कोड़ा, एनोस एक्का Total-50)
इधर विपक्ष के पास आंकड़ा
JMM-18
Congress-7
JVM-2
Total-27
(इनका साथ मिला है:- माले- राजकुमार यादव, मासस- अरूप चटर्जी , बसपा- कुशवाहा शिवपूजन महतो Total Vote:-30)
राज्यसभा चुनाव: यूपी में BJP की सपा-बसपा से एक सीट पर प्रतिष्ठा की लड़ाई, जानें क्या है वोटों का गणित
दूसरी तरफ कांग्रेस से विपक्ष के साझा उम्मीदवार धीरज साहू है. धीरज साहू को जीत के लिए 27 वोटों की जरूरत है. विपक्ष ने इस आंकड़े को छू लिया तो जीत पक्की होगी. लेकिन 27 से कम वोट आये तो फिर मामला फंस सकता है. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी समीर उरांव के पास वोटिंग के बाद 20 सरप्लस वोट है, जबकि जीत के लिए बीजेपी को 5 और वोट के जुगाड़ करने है.
एनडीए की रणनीति होगी कि विपक्ष के कुछ विधायक वोटिंग से दूर रहे. विपक्ष में नाराज विधायकों पर नजर होगी. झारखण्ड में पहले भी विधायक पलटी मारते रहे है. बीजेपी को जीत के लिए एनडीए में सेंधमारी और क्रॉस वोटिंग का ही भरोसा होगा.
UP राज्यसभा चुनाव : BSP-SP गठजोड़ को 'मात' दे सकता है BJP का यह नया पैंतरा
80 विधायक वोटिंग में हिस्सा लेंगे. इसमें संजीव सिंह, साधु चरण महतो, एनोस एक्का जेल में बंद हैं.
झारखण्ड में क्या है पक्ष- विपक्ष का चुनावी समीकरण
BJP- 43
AJSU- 4
Total- 47
(निर्दलीय जिनका समर्थन है :- भानु प्रताप शाही, गीता कोड़ा, एनोस एक्का Total-50)
इधर विपक्ष के पास आंकड़ा
JMM-18
Congress-7
JVM-2
Total-27
(इनका साथ मिला है:- माले- राजकुमार यादव, मासस- अरूप चटर्जी , बसपा- कुशवाहा शिवपूजन महतो Total Vote:-30)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं