Coronavirus: झारखंड में 5 जून को 79 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ राज्य का संक्रमितों का आंकड़ा 922 पर पहुंच गया. झारखंड में शुक्रवार को कुल 79 मरीजों की पुष्टि हुई. इसमें सिमडेगा में 30, हजारीबाग में 24, रामगढ़ में 7, लातेहार में 6, गढ़वा में 6, रांची में एक, जमशेदपुर में एक, धनबाद में एक, सिमडेगा में एक, पलामू में एक और गुमला से एक मरीज की पुष्टि हो चुकी है. इन मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 922 हो गई है.
बता दें कि गुरुवार को कुल 61 मामले सामने आए थे जिनमें जमशेदपुर में 13, कोडरमा में 13, गढ़वा में 10, सिमडेगा में 10, हजारीबाग में 4, खूंटी में 3, गुमला में 3, रांची के हिंदपीढ़ी में एक, लातेहार में एक, पलामू में एक, गिरिडीह में एक, सराईकेला में एक कोरोना मरीज शामिल था. झारखंड में गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या 842 थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं