विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

झारखंड की कांग्रेस विधायक का अनूठा विरोध : हाईवे की बदहाली के खिलाफ जलजमाव में किया सांकेतिक स्नान

हालांकि भाजपा का कहना है कि रख-रखाव का जिम्मा राज्य सरकार के पास है, लेकिन विधायक का दावा है कि केंद्र ने अब राज्य को इस मद में पैसा देना बंद कर दिया है और बार-बार एनएचएआई के अधिकारियों को लिखने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ.

झारखंड की कांग्रेस विधायक का अनूठा विरोध : हाईवे की बदहाली के खिलाफ जलजमाव में किया सांकेतिक स्नान
झारखंड की विधायक ने खराब सड़कों के खिलाफ ऐसे किया प्रदर्शन

झारखंड के महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह आज अपने क्षेत्र से गुजर कर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 133 के बदहाली के खिलाफ महगामा और पीरपैंती के बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं और वहां जलजमाव के बीच सांकेतिक स्नान किया. हालांकि भाजपा का कहना है कि रख-रखाव का जिम्मा राज्य सरकार के पास है, लेकिन विधायक का दावा है कि केंद्र ने अब राज्य को इस मद में पैसा देना बंद कर दिया है और बार-बार एनएचएआई के अधिकारियों को लिखने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो उन्हें ये सांकेतिक विरोध का रास्ता अख्तियार किया.
 

वीडियो में दिख रहा है कि विधायक सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में बैठ गईं और लोटे से पानी खुद पर उड़ेलने लगीं. उनका कहना है जब तक सड़कें ठीक नहीं होंगी वह प्रदर्शन करती रहेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: