Jharkhand Assembly Elections 2019: झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव शनिवार को खत्म हो गए हैं. इसके बाद अब सभी पार्टियां तीसरे चरण को लेकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी बीच रविवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने धनवार, डुमरी और बोकारो में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, ''अपने ख्वाब को पूरा करने का वक्त आ गया है. अब डर-डर कर मुकाबला नहीं होगा बल्कि बेबाक तरीके से हम अपनी बरारबरी के हक की लड़ाई लड़ेंगे.''
वहीं एआईएमआईएम ने ओवैसी के एक वीडियो को भी अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''झारखंड, आपको कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को पैगाम देना है कि अब न हम इनके दिल फरेबी बातों में आने वाले हैं और न ही इनके झूठे वादों पर भरोसा करने वाले हैं''.
देखें ट्वीट-
झारखंड, आपको कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को पैगाम देना है की अब ना हम इनके दिल फरेबी बातों में आने वाले हैं और ना ही इनके झूठे वादों पे भरोसा करने वाले हैं|#AbBarabariKiBaatHogi #VoteForKite pic.twitter.com/hDHfb1nPcw
— AIMIM (@aimim_national) December 8, 2019
अपने ख्वाबों को पूरा करने का वक़्त आ गया हैं। अब डर-डर के मुक़ाबला नहीं होगा बल्कि अब बेबाक तरीके से हम अपनी बराबरी के हक़ की लड़ाई लड़ेंगे।
— AIMIM (@aimim_national) December 8, 2019
बैरिस्टर @asadowaisi ने धनवार, डुमरी और बोकारो में जनसभाओं को संबोधित किया।#AbBarabariKiBaatHogi #VoteForKite pic.twitter.com/YF3p3dl71p
ओवेसी के इस पोस्ट को भी #AbBarabariKiBaatHogi के साथ शेयर किया गया है. आपको बता दें कि इस हैशटैग का इस्तेमाल AIMIM और ओवैसी झारखंड चुनावों से जुड़े पोस्ट के लिए कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2019: दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 64.39 फीसदी मतदान हुआ
बता दें कि झारखंड में कुल पांच चरणों में मतदान प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसमें तीन चरण के मतदान हो गए हैं, जिसके बाद अब चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर और पांचवे चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. इसके बाद 23 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं