विज्ञापन

जेडी वेंस की पीएम मोदी से मुलाकात से राहुल गांधी के बयान पर मचे घमासान तक, जानें दिन की 25 बड़ी खबरें

अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस अपनी चार दिन की भारत यात्रा पर सोमवार को परिवार सहित भारत पहुंचे. वहीं राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे के दौरान एक बयान पर देश में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया. आइए जानते हैं दिनभर की 25 बड़ी खबरों के बारे में.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान जेडी वेंस के साथ उनका परिवार भी था. इसके बाद जेडी वेंस परिवार के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं राहुल गांधी के महाराष्‍ट्र चुनावों को लेकर चुनाव आयोग पर विदेश में सवाल उठाने का मुद्दा दिनभर गर्माया रहा. आइए जानते हैं दिनभर की 25 बड़ी खबरें.

  1. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचने पर शानदार स्‍वागत किया गया. जेडी वेंस परिवार के साथ अक्षरधाम पहुंचे और फिर पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति का स्वागत किया. पीएम मोदी ने जेडी के साथ बैठक के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में ट्रंप की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं. 
  2. मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल STF ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में ओडिशा के झारसुगुड़ा से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 
  3. 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा ने अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करने की अनुमति के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया है. जवाब में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने उसकी याचिका के संबंध में एनआईए को नोटिस जारी किया है. अदालत 23 अप्रैल को मामले पर दलीलें सुनने वाली है. 
  4. अमेरिकी दौर पर गए राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जितने युवा, उससे ज्यादा वोटिंग, चुनाव आयोग ने निष्पक्षता से समझौता किया. 
  5. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को बदनाम करने का काम दुनियाभर के देशों में जाकर करते हैं, लेकिन भारतीयों के बीच में वोट नहीं पाते हैं. 
  6. चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनका बयान 100% सही है क्योंकि चुनाव आयोग भाजपा के कार्यालय से ही चलता है, ये पूरी दुनिया जानती है.  
  7. लखनऊ हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता पर 10 दिनों के भीतर स्पष्ट रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. अदालत ने सरकार से पूछा है कि राहुल गांधी भारतीय नागरिक हैं या नहीं, क्योंकि उनकी नागरिकता को लेकर याचिका दायर की गई है.  
  8. नेशनल हेराल्ड मामले में आज से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी चार दिन तक 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. पार्टी का कहना है कि इसके जरिए वह जनता के सामने मामले की सच्चाई रखेगी.
  9. देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मांग की गई है. इस मामले में वकील सुभाष थेक्कदन ने अटॉर्नी जनरल से सहमति मांगी है.  
  10. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिकाकर्ता से कहा कि वह यह मामला अटॉर्नी जनरल के सामने उठाएं, वो अनुमति देंगे.. 
  11. दिल्ली में आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी. अपने निर्णय को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दूसरी पार्टियों को तोड़कर सरकार बनाती है.  
  12. महाराष्ट्र में हिंदी अनिवार्य करने के विरोध के बीच बीजेपी के पोस्‍टरों की काफी चर्चा है. मुंबई में कई जगहों पर लगाए गए इन पोस्‍टरों ने में हिंदी सीखने की आवश्यकता को सही ठहराया गया है. 
  13. दिल्ली के T3 एयरपोर्ट पर सोमवार शाम को एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. फायर ब्रिगेड को शाम सवा 5 बजे इमरजेंसी लैंडिग की सूचना मिली थी, जिसके बाद दिल्ली फायर विभाग ने मौके पर 4 गाड़ियां भेजीं. फ्लाइट सऊदी अरब के जेद्दा से दिल्ली आ रही थी, जिसमें 404 यात्री और केबिन क्रू मौजूद थे.  
  14. बेंगलुरु में एयरपोर्ट जाते समय इंडियन एयरफोर्स के दो अधिकारियों पर हमला हुआ. पीड़ितों में विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी मधुमिता शामिल हैं. घटना के दौरान वे अपनी कार में सवार थे. 
  15. झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इस एनकाउंटर में एक करोड़ रुपये का इनामी भी मारा गया. साथ ही सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. 
  16. झारखंड के जमशेदपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद उनके समर्थकों ने हाइवे को जाम कर दिया.  
  17. राजस्थान के सवाई माधोपुर में 50 साल की बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने बुजुर्ग महिला का गला रेत दिया और दोनों पैरों को काट दिया. आरोपी पैरों में पहने 2 किलो के चांदी के कड़े लूटकर फरार हो गए.
  18. राजस्‍थान के ही जालौर में एक महिला को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. घर के अंदर नीम के पेड़ के नीचे जंजीर से बंधी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है.  महिला ने बहु और परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है. 
  19. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.  
  20. जम्मू-कश्मीर के जोजिला दर्रे पर भारी भूस्खलन हुआ है, जिसकी वजह से श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया.  
  21. जम्मू-कश्मीर के कटरा में भी भारी बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई. इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.  
  22. दिल्ली में लू से बचने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने हीटवेव ऐक्शन प्लान जारी किया है. इसके तहत 3000 डिजिटल वॉटर ATM, 1800 आपदा मित्र और अस्पतालों में हीट स्ट्रोक वार्ड बनाए जाएंगे. 
  23. महाराष्ट्र के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. अकोला जिले में आज का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. मई की शुरुआत में अकोला का तापमान सबसे अधिक रहने की संभावना है.  
  24. 88 साल की उम्र में पोप फ्रांसिस का निधन हो गया. वेटिकन ने पोप फ्रांसिस के निधन की जानकारी दी. पोप फ्रांसिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे.  
  25. पुरी में रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देने के लिए रेत से कलाकृति बनाई और लिखा, रेस्‍ट इन पीस... पोप फ्रांसिस. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: