फाइल फोटो
बेंगलुरु:
जेल में बंद जयललिता ने जमानत और सजा पर रोक के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। जयललिता के वकीलों ने कुल चार अर्जियां दाखिल कीं जिसमें फैसले के पुनर्विचार की भी मांग की गई है। इसके अलावा फैसले पर अंतरिम रोक की भी मांग की गई है।
गौरतलब है कि बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने जयललिता को कड़ी सजा देते हुए आय से ज्यादा संपत्ति का दोषी पाया। स्पेशल कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में जयललिता को दोषी ठहराते हुए चार साल की जेल और 100 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं