जम्मू के नगरोटा में एक टॉल प्लाजा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए. शुक्रवार तड़के जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी तो इसमें एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया. करीब 3-4 आतंकी एक ट्रक में सवार होकर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जा रहे थे. जब जांच के लिए सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक को रोका तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. ट्रक को जम्मू के नगरोटा में रोका गया था. फायरिंग सुबह 5 बजे उस वक्त हुए जब श्रीनगर जा रहे ट्रक को पुलिस की एक टीम ने चेक करने के लिए रोका.
एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने पहले ही ढेर कर दिया था. इसके बाद बाकी के आतंकी वहां से फरार हो गए थे. लेकिन बाद में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी करके दो और आतंकियों को मार गिराया.
#UPDATE Mukesh Singh, IG Jammu: Three terrorists have been killed in the encounter(on Jammu-Srinagar highway) https://t.co/dap28B8DQr pic.twitter.com/AUsfkx1RNx
— ANI (@ANI) January 31, 2020
जख्मी पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, 'एक आतंकी को मार गिराया गया है, जबकि बाकी आतंकी पास के जंगल में भागने में कामयाब रहे.' साथ ही बताया कि करीब 3-4 आतंकी श्रीनगर जा रहे थे, तभी उन्हें पकड़ा गया.
J&K Police: The police intercepted a Srinagar bound truck at Bann toll plaza on Jammu-Srinagar highway. The truck bound terrorists fired on police triggering an encounter. One policeman injured, one terrorist killed. Encounter going on https://t.co/sm9vLSC5b8 pic.twitter.com/Zs89iR779V
— ANI (@ANI) January 31, 2020
सीआरपीएफ डीजी ने कहा- पुलवामा घटना के बाद हमने अपने आप को मजबूत किया है, कश्मीर में हालत सुधरे हैं
इसके अलावा मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर अभी अस्थाई तौर पर यातायात की आवाजाही को रोक दिया गया है. इसके अलावा प्रशासन ने नगरोटा इलाके में सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं