मंजूनाथ रियल एस्टेट के व्यवसाय से जुड़े थे.
Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई और आठ लोग घायल हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले शख्स की पहचान कर्नाटक के शिवमोग्गा इलाके के मंजूनाथ के रूप में की गई है. मंजूनाथ के परिवार ने यह जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों की गोलीबारी में शिवमोग्गा के निवासी मंजूनाथ की मौत हो गई है. मंजूनाथ शिवमोग्गा के विजयनगर तृतीय क्रॉस के निवासी थे.
रियल एस्टेट के व्यवसाय से जुड़े थे मंजूनाथ
साथ ही जानकारी मिली है कि मंजूनाथ रियल एस्टेट के व्यवसाय से जुड़े थे. मंजूनाथ का परिवार चार दिन पहले ही कश्मीर की यात्रा पर गया था. मंजूनाथ के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी था.
मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी MAMCOS में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
सिद्धारमैया ने मंजूनाथ की मौत पर जताया शोक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कारोबारी मंजूनाथ राव के निधन पर शोक जताया है. सिद्धरमैया ने घटना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कर्नाटक से अधिकारियों की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हो गई है.
श्रीनगर के लिए रवाना हुए गृह मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले के बाद तुंरत बाद सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और घटना के बारे में जानकारी ली है. पीएम मोदी ने अमित शाह को आतंकी हमले के स्थल पर जाकर स्थिति का व्यक्तिगत रूप से आकलन करने के लिए कहा है. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्रीनगर के लिए रवाना हो गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं