
- रामबन में चार बसों की टक्कर में 36 अमरनाथ यात्री घायल.
- घटना पहलगाम जा रहे काफिले के अंतिम वाहन के नियंत्रण खोने से हुई.
- चंदरकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों से टकराने के कारण हादसा हुआ.
- घायलों को तुरंत डीएच रामबन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जम्मू-कश्मीर के रामबन में 4 बसें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में बस में सवार 36 अमरनाथ यात्री घायल हो गए. जानकारी के अनुसार पहलगाम जा रहे काफिले का आखिरी वाहन नियंत्रण खो बैठा और चंदरकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों से टकरा गया. जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत डीएच रामबन में स्थानांतरित कर दिया गया है. रामबन के डिप्टी कमिश्नर (DEO) मोहम्मद अलयास खान ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि "चंदरकोट लंगर स्थल के पास एक बस ब्रेक नहीं लगा सकी और यह चार अन्य बसों से टकरा गई. कुल 36 तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.
उन्होंने आगे कहा मरीजों का अस्पताल में इलाज किया गया. तीर्थयात्रियों के लिए आगे जाने के लिए वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं