विज्ञापन

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरा भारतीय सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना का ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया है. हादसे में कई जवानों के जख्मी होने की खबर है. ट्रक में 8 जवान थे. ये सभी 11 मराठा रेजिमेंट के हैं और जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे. हादसे में 5 जवानों की मौत हुई है. 5 घायल भी हुए हैं.

तस्वीर का इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भारतीय सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पुंछ में सेना का ट्रक करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गया है. हादसे में 5 जवानों की मौत की खबर है. 5 जवान घायल भी बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नीलम हेडक्वॉर्टर से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रही 11 MLI का आर्मी ट्रक घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गया. रेस्क्यू टीम ने पांचों शव बरामद कर लिए हैं. घायल जवानों का आर्मी के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सेना का ट्रक 2.5 टन का था. ये सेना के 6 गाड़ियों वाले काफिले में शामिल था और LOC की तरफ  जा रहा था. हादसा शाम करीब 5:22 बजे मनकोट सेक्टर के बलनोई इलाके में हुआ. पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि वाहन में कुल 18 सैन‍िक सवार थे, जिनमें 5 की मौत हो चुकी है. ऐसा बताया जा रहा है कि सड़क के एक मोड़ पर ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ये खाई में जा गिरी.

आतंकी लिंक से इनकार
ये हादसा सेना की पोस्ट से बामुश्किल 130 किलोमीटर दूर हुआ. जबकि 40 किलोमीटर दूर बैकअप व्हीकल तैयार थी. सेना ने इस हादसे के साथ किसी भी तरह के टेररिस्ट लिंक से इनकार किया है.

QRT टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
सेना के ट्रक के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही 11 MLI की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक में 8 जवान थे. ये सभी 11 मराठा रेजिमेंट के हैं और जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे. 

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने जताया दुख
इस बीच White Knight Corps ने पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में 5 जवानों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. White Knight Corps ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायल जवानों का इलाज शुरू कर दिया गया है.

राहुल गांधी बोले- शहादत की खबर बेहद दुखद
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आर्मी वैन के एक्सीडेंट होने से कई जवानों के शहादत की खबर बेहद दुखद है. शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."

जम्मू जोन के ADGP ने जताया शोक
जम्मू जोन के ADGP आनंद जैन ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "पुंछ के घोरा पोस्ट के पास सेना वाहन से जुड़ी दुखद दुर्घटना से हम बहुत दुखी हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं. हम सभी दुख की इस घड़ी में परिवारों के साथ हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायल जवानों और उनके परिवारों के साथ हैं."

इससे पहले 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में नायक 2 जवानों की जान चली गई थी. 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com