विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2020

जम्मू कश्मीर: पुंछ जिले में बादल फटने से मची तबाही,कई घर हुए क्षतिग्रस्त तो कई वाहन बारिश में बह गए

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार रात को बादल फटने के बाद आयी बाढ़-बारिश में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ वाहन बाढ़ में बह गए.

जम्मू कश्मीर: पुंछ जिले में बादल फटने से मची तबाही,कई घर हुए क्षतिग्रस्त तो कई वाहन बारिश में बह गए
बादल फटने से डिंगला क्षेत्र का ऊपरी इलाका प्रभावित हुआ
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार रात को बादल फटने के बाद आयी बाढ़-बारिश में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ वाहन बाढ़ में बह गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बादल फटने से डिंगला क्षेत्र का ऊपरी इलाका प्रभावित हुआ जिसके बाद आयी बाढ़ में कुछ घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. 

उन्होंने बताया कि बाढ़ में ऊपरी डिंगला के मुख्य संपर्क मार्ग से दो मोटरसाइकिलें और एक कार बह गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राहतकर्मी तैनात किये गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: