विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

साध्वी प्राची के 'मुस्लिम मुक्त भारत' संबंधी बयान को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा

साध्वी प्राची के 'मुस्लिम मुक्त भारत' संबंधी बयान को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा
साध्वी प्राची (फाइल फोटो)
श्रीनगर: विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची के ‘मुस्लिम मुक्त भारत’ संबंधी बयान को लेकर आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। सदस्यों ने पीडीपी-भाजपा सरकार से साध्वी के बयान की निंदा करने की मांग की।

प्रश्न काल के दौरान निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद ने यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से इस बयान पर स्पष्टीकरण मांगा।

रशीद ने कहा, ‘‘क्या ‘देश बदल रहा है’ का मतलब यही है?’’ कांग्रेस के सदस्यों ने भी उनका समर्थन करते हुए साध्वी प्राची के बयान की निंदा की।

कांग्रेस विधायक जीएम सरूरी ने कहा, ‘‘ये मुस्लिम मुक्त भारत क्या है? क्या वे गुजरात :2002 दंगा: दोहराना चाहते हैं?’’ उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता निर्मल सिंह ने कहा कि बयान अखबारों में आया है और ऐसे बयानों पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है।

सिंह ने कहा, भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहां नास्तिकों सहित सभी धर्मों और समुदायों के लोग रहते हैं। जो बयान अखबारों में आया है वो उचित नहीं है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साध्वी प्राची, जम्मू-कश्मीर विधानसभा, शेख अब्दुल रशीद, Sadhvi Prachi, JammuKashmir Assembly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com