जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. शुक्रवार देर अनंतनाग (Anantnag) के कोकरनाग (Kokarnag ) इलाके में जबरदस्त गोलीबारी हुई. आतंकियों और सुरक्षाबलों (Security Forces) के इस मुठभेड़ के बाद इलाके में लोग तनाव में है. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.
Jammu And Kashmir: A brief exchange of fire occurred late night between terrorists and security forces in Anantnag district's Kokarnag area. Area is under cordon. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/q2aU5MYEg2
— ANI (@ANI) March 30, 2019
बता दें कि बडगाम (Badgam) में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों (Security Forces) ने दो आतंकियों को मार गिराया था. इन दोनों आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से बताया जा रहा है. इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के 5 जवान घायल हुए थे. पुलवामा हमले के बाद भारतीय जवानों के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया है. एक दर्जन से ज्यादा आतंकियों का इस मिशन के तहत सफाया किया जा चुका है. ज्यादातर आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है.
Video: त्राल में तीन आतंकवादी को सेना ने किया ढेर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं