विज्ञापन

जगदीप धनखड़ के किए नुकसान की भरपाई में जुटी सरकार, NDTV को मिली अहम जानकारी

सरकार अब जगदीप धनखड़ के किए नुकसान की भरपाई में जुटी है. जस्टिस वर्मा को हटाने के प्रस्ताव को राज्य सभा से कैसे वापस लिया जाये, इस पर विचार हो रहा है.

जगदीप धनखड़ के किए नुकसान की भरपाई में जुटी सरकार, NDTV को मिली अहम जानकारी
जगदीप धनखड़.
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया था.
  • धनखड़ ने बिना सरकार की सहमति के जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव सदन में पेश किया था.
  • सरकार अब जस्टिस वर्मा को हटाने के प्रस्ताव को राज्यसभा से वापस लेने की तैयारी कर रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

VP Jagdeep Dhankhar Resign: मंगलवार को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ नया सियासी भूचाल ला दिया. जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दे दिया. हालांकि धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की यह कहानी जितनी सामान्य नजर आ रही है, उतनी है नहीं. NDTV ने धनखड़ के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी में बताया था कि कैसे कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव अचानक सदन में आने से सरकार कैसे हैरान हुई थी. अब सरकार पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के किए नुकसान की भरपाई में जुटी है.

जस्टिस वर्मा को हटाने के प्रस्ताव को राज्यसभा से वापस लाने की तैयारी

NDTV को विश्वस्त सूत्रों से अहम जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक सरकार अब जगदीप धनखड़ के किए नुकसान की भरपाई में जुटी है. जस्टिस वर्मा को हटाने के प्रस्ताव को राज्य सभा से कैसे वापस लिया जाये, इस पर विचार हो रहा है. लोक सभा स्पीकर, गृह मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, उपसभापति और दोनों सदनों के महासचिवों की बैठक हुई है.


सरकार को भरोसे में लिए बिना धनखड़ ने पेश किया था प्रस्ताव

मालूम हो कि सरकार को भरोसे में लिए बिना धनखड़ ने विपक्षी 63 सांसदों के प्रस्ताव का उल्लेख किया था. सरकार इसी बात पर नाराज़ हुई थी. जिसके बाद धनखड़ के खिलाफ कार्रवाई की बात हुई. इस बीच उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

अब जस्टिस वर्मा के खिलाफ तीन सदस्यीय कमेटी बनाने की सिफारिश

अब कोशिश है कि वह प्रस्ताव वापस हो ताकि जस्टिस वर्मा के खिलाफ आए प्रस्ताव पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के लिए स्पीकर की ही सिफारिश हो. यह पड़ताल की जा रही है कि धनखड़ ने नोटिस स्वीकार किया था या यह नोटिस केवल दिया गया था.

धनखड़ के प्रस्ताव को उपसभापति पलट सकते हैं

उपसभापति धनखड़ के कदम को उलट भी सकते हैं. यह दलील भी दी जा रही है कि लोकसभा स्पीकर को नोटिस पहले सबमिट किया गया था. इस आधार पर जस्टिस वर्मा की जाँच समिति कीं घोषणा स्पीकर कर सकते हैं. यह एक तकनीकी मुद्दा है लेकिन धनखड़ के कदम ने इसे पेचीदा बना दिया है.

पहले लोकसभा में पेश किया जाएगा जस्टिस वर्मा को हटाने का प्रस्ताव

न्यायमूर्ति वर्मा को हटाने का प्रस्ताव पहले लोकसभा में पेश किया जाएगा. सरकार ने यह निष्कर्ष निकाला है कि विपक्ष द्वारा प्रस्तुत और जगदीप धनखड़ द्वारा सोमवार को पढ़ा गया नोटिस तकनीकी रूप से त्रुटिपूर्ण था. इस पर चर्चा हुई कि प्रस्ताव को वापस लिया जाए या उसमें आवश्यक संशोधन किया जाए ताकि प्रक्रिया के अनुरूप हो.

नए उपराष्ट्रपति पद की रेस में रामनाथ ठाकुर का नाम भी

इधर सूत्रों से मिली एक अहम जानकारी के अनुसार नए उपराष्ट्रपति पद की रेस में जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर का नाम भी आ गया है. रामनाथ ठाकुर बुधवार शाम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे हैं. रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. दलित समाज से आते हैं. बिहार में अगले कुछ महीनों में चुनाव है, ऐसे में एनडीए सरकार रामनाथ ठाकुर के जरिए बड़ा सियासी दांव चल सकती है.


यह भी पढ़ें - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर NDTV का बड़ा खुलासा, पढ़िए पीछे की पूरी इनसाइड स्टोरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com