
- जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा देकर देश के उपराष्ट्रपति पद से हटने का निर्णय लिया था, जिससे सभी हैरान रह गए थे.
- धनखड़ के राज्यसभा सभापति कार्यकाल के दौरान कई चर्चित घटनाएं और विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
- उन्होंने सांसद जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था, जिससे सदन में विवाद हुआ था.
जगदीप धनखड़ अब देश के उपराष्ट्रपति नहीं हैं. सोमवार शाम उन्होंने अचानक इस्तीफा देकर सभी को हैरत में डाल दिया था. मंगलवार पूरे दिन यही चर्चा होती रही कि आखिर उन्होंने पद से इस्तीफा क्यों दिया, वो भी अचानक. जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) के राज्य सभा के सभापति रहते कई ऐसा वाक्ये जिन्हें कोई भूल नहीं सकता. तारीफ से लेकर, सदन में गहमागहमी और ठहाकों तक, कार्यवाही के दौरान कुछ ऐसे पल रहे, जो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुए थे. कुछ वायरल वीडियो यहां देखें.
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का क्यों इस्तीफा? 10 बड़े सवाल, जानें टॉप 5 अपडेट्स
राज्यसभा में जब जगदीप धनखड़ ने सांसद जया बच्चन को जया 'अमिताभ' बच्चन कहकर एड्रेस किया था तो वह उनसे भिड़ गई थीं. जया ने कहा था कि 'ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरु किया है.'
'ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरु किया है..'
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2024
जया 'अमिताभ' बच्चन बुलाए जाने पर फिर भड़कीं राज्यसभा सांसद जया बच्चन, सभापति से भिड़ीं. #Rajyasabha । #JayaBachchan pic.twitter.com/qE0h5v98rB
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति और उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ ने कहा था कि 'भारत का किसान और उसका बेटा किसी से नहीं डरता.'
'भारत का किसान और उसका बेटा किसी से नहीं डरता...'- सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़#JagdeepDhankhar pic.twitter.com/DjROZVDcuF
— NDTV India (@ndtvindia) April 4, 2025
एक बार जब धनखड़ सदन में पहुंचे तो वहां मौजूद सांसदों ने कहा, 'सर टी-शर्ट अच्छी लग रही है' जिसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का शुक्रिया अदा किया था.
"सर टी-शर्ट अच्छी लग रही है"
— NDTV India (@ndtvindia) July 24, 2024
राज्यसभा में सांसदों ने सभापति जगदीप धनखड़ की टी-शर्ट की तारीफ की.
#JagdeepDhankhar | #RajyaSabha pic.twitter.com/LK7Yhde5RX
राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सांसद जया बच्चन ने जैसे ही कहा कि 'सर मैं जया अमिताभ बच्चन..' वैसे ही बाद कुछ समय के लिए पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा था. जगदीप धनखड़ अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे.
'सर मैं जया अमिताभ बच्चन..'
— NDTV India (@ndtvindia) August 2, 2024
जया बच्चन के राज्यसभा में ये कहते ही ठहाकों से गूंज उठा सदन, सभापति जगदीप धनखड़ भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी..#Rajyasabha । #JagdeepDhankar । #JayaBachchan pic.twitter.com/3XtIo5zoVz
एक बार संसद में 'द्विवेदी, त्रिवेदी, चतुर्वेदी' पर मल्लिकार्जुन खरगे और जगदीप धनखड़ में मजेदार चर्चा देखी गई. खरगे ने कहा था कि द्विवेदी, त्रिवेदी, चतुर्वेदी में वह कंफ्यूज हो जाते हैं.
जब संसद में 'द्विवेदी, त्रिवेदी, चतुर्वेदी' पर मल्लिकार्जुन खरगे-जगदीप धनखड़ में हो गई मजेदार चर्चा#MallikarjunKharge | #JagdeepDhankhar pic.twitter.com/bABLMfxTsr
— NDTV India (@ndtvindia) July 1, 2024
एक वक्त ऐसा भी आया जब धनखड़ सदन में गुस्से में दिखे. उन्होंने संसद में विवाद के बीच कहा, 'सोचा न था संसदीय परंपरा इतनी गिर जाएगी.'
संसद में विवाद के बीच जगदीप धनखड़ बोले, 'सोचा न था संसदीय परंपरा इतनी गिरेगी'#Parliament | #parliamentsession2024 | #JagdeepDhankhar pic.twitter.com/YHcrORHWjr
— NDTV India (@ndtvindia) June 28, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ के बीच राज्यसभा में नोंक-झोंक भी हुई थी. धनखड़ ने कहा था कि क्या RSS का सदस्य होना अपराध है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बीच राज्यसभा में नोंक-झोंक.#MallikarjunKharge । #JagdeepDhakar । #Rajyasabha ।#RSS pic.twitter.com/UQIo64Nmmh
— NDTV India (@ndtvindia) July 1, 2024
एक बार राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने NEET UG परीक्षा में हुई कथित धांधली पर चर्चा कराने की मांग की थी. सभापति रहे जगदीप धनखड़ ने कई सदस्यों को नाम लेकर फटकार लगाई थी.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने NEET UG परीक्षा में हुई कथित धांधली पर चर्चा कराने की मांग की. यह देखकर सभापति जगदीप धनखड़ ने कई सदस्यों को नाम लेकर फटकार लगाई.#JagdeepDhankar | #TMC | #RajyaSabha pic.twitter.com/upygD7aZoO
— NDTV India (@ndtvindia) June 28, 2024
राज्यसभा में जगदीप धनखड़ ने खरगे पर 'स्पेशल फ्लाइट' और 'दामाद' वाली चुटकी ली थी.
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने खरगे पर क्यों ली 'स्पेशल फ्लाइट' और 'दामाद' वाली चुटकी?#JagdeepDhankar | #MalliarjunKharge | #RajyaSabha pic.twitter.com/n99WBVJTZO
— NDTV India (@ndtvindia) June 28, 2024
विपक्ष के नेताओं द्वारा राज्यसभा में सभापति रहे धनखड़ के अपमान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि 'जीवन में मैंने प्रतिपक्ष का ऐसा अमर्यादित व्यवहार कभी नहीं देखा.'
'जीवन में मैंने प्रतिपक्ष का ऐसा अमर्यादित व्यवहार कभी नहीं देखा..'
— NDTV India (@ndtvindia) August 9, 2024
विपक्ष के नेताओं द्वारा राज्यसभा में सभापति के अपमान पर बोले शिवराज सिंह चौहान #Rajyasabha #ShivrajSinghChouhan pic.twitter.com/IS3jdEl0Er
देश के उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ के राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान के ये कुछ ऐसे पलों के वीडियो हैं, जो हमेशा के लिए अमर हो गए हैं. जब-जब उनके कार्यकाल का जिक्र होगा, तो ये वाक्ये लोगों को जरूर याद आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं