- भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था
- पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर को युद्ध की कार्रवाई माना और भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की थी
- भारत की सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया था
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. पूरी दुनिया ने ये तस्वीरें देखीं लेकिन पाकिस्तान की हिमाकत पारंपरिक युद्ध तक पहुंचने लगी थी. अचानक पाकिस्तान ने सीजफायर का ऐलान किया. ये सारी बातें ऑन रिकॉर्ड हैं लेकिन अब विपक्ष की मांग के बाद सरहद की लड़ाई संसद तक आ चुकी है. ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार चर्चा करेगी. कचहरी में राष्ट्र के सबसे बड़े मुद्दे को एड्रेस करेंगे.
अगर देश को समाज को आगे बढ़ना है विकास के पथ पर अग्रसर होना है तो इसका रास्ता शांति के चौराहे से होकर गुजरता है. शांति होगी, अमन चैन रहेगा तो एक राष्ट्र तरक्की करेगा. आधुनिकीकरण पर जोर रहेगा. मानव कल्याण के लिए आविष्कारों पर ऊर्जा और समय केंद्रित रहेगा और हमारा देश भी इन्हीं सिद्धांतों पर चलता है. भारत शांतिप्रिय देश है. बुद्ध की धरती का संदेश दुनिया में दिया जाता रहा है. हम किसी से बैर नहीं रखते. देश की लाइन क्लियर है विवाद की पहल करो मत और अगर कोई नहीं माने तो फिर उसे छोड़ो मत.
आपको याद है ना आपरेशन सिंदूर के दौरान भी यही हुआ था. पाकिस्तान के इशारे पर 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. हमारे कई बेकसूर नागरिक मारे गए और इसका बदला हमने ऑपरेशन सिंदूर से लिया. 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को मटियामेट कर दिया. उन्हें मिट्टी में मिला दिया, देश का स्पष्ट संदेश था कि ये हमले किसी राष्ट्र पर नहीं बल्कि उस देश में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हुआ है.
भारत की लाइन क्लियर थी ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था लेकिन पाकिस्तान ने इसे एक्ट ऑफ वॉर समझा और 7-8 मई को कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की. भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी शुरू कर दी. बात बढ़ी तो हिंदुस्तान की गौरवशाली सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. 9-10 मई की रात पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचा कि वो घुटनों के बल आ गया. भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस बर्बाद कर दिए. सैटेलाइट तस्वीरों ने पाकिस्तान को हुए नुकसान को कनफर्म किया. पाकिस्तान के हवाई हमले नाकाम कर दिए गए. स्टैंडबाय पर तो हमारी नेवी भी थी. अगर ऑर्डर होता तो फिर कराची में कुछ नहीं बचता इसीलिए पाकिस्तान गिडगिड़ाने लगा पाकिस्तान के कहने पर सीजफायर हुआ.
सरकार ने कहा ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ. अब इसी मुद्दे पर विपक्ष के कई सवाल हैं. विपक्ष सरकार से ऑपरेशन सिंदूर की डिटेल्स जानना चाहता है. इस पर बहस की मांग हुई और सरकार ने कहा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जरूर होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं