विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2022

जैकलीन फर्नांडिस के वकील का दावा, मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री हुई 'साज़िश की शिकार'

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के वकील ने कहा है कि अभिनेत्री को साजिश के तहत फंसाया गया है.

जैकलीन फर्नांडिस के वकील का दावा, मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री हुई 'साज़िश की शिकार'

जैकलीन फर्नांडीज के वकील ने आज दावा किया कि अभिनेत्री "साजिश की शिकार" है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री के खिलाफ दायर चार्जशीट के एक दिन बाद वकील का यह बयान आया है.

प्रवर्तन निदेशालय, या ईडी द्वारा दिल्ली की एक अदालत में दायर एक पूरक आरोपपत्र में अभिनेत्री का नाम लिया गया है, जो चंद्रशेखर से जुड़े जबरन वसूली मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रहा है.

चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस ने अदिति सिंह और फार्मास्युटिकल कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह से कथित तौर पर 215 करोड़ रुपये की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: