सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक डीके पाठक ने मंगलवार को कहा कि अगर पाकिस्तानी बलों की ओर से गोलाबारी होती है तो बीएसएफ इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद पाठक ने कहा, 'शांति बहाल रखना बेहतरीन स्थिति है। लेकिन पाकिस्तान शांति नहीं चाहता। अगर उनकी ओर से गोलाबारी जारी रहती है तो हम निश्चित तौर पर जवाबी कार्रवाई करेंगे।'
पाकिस्तान की ओर से सोमवार को हुई गोलीबारी में बीएसएफ के जवान शहीद हो गए थे, जबकि सांबा जिले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
पाठक ने कहा कि बीएसएफ नागरिक इलाकों को निशाना नहीं बनाता, लेकिन वे (पाकिस्तान) हमेशा हमारे नागरिक इलाकों में गोलबारी करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गोलाबारी की पहल हमेशा पाकिस्तान की ओर से ही होती है।
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के साथ सटी सीमा पर पिछले करीब दो महीने से गोलाबारी जारी है, जिसके कारण सीमाई इलाकों के करीब 10,000 लोगों को पलायन करना पड़ा है। विस्थापित ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों पर लगाए गए शिविरों में शरण ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं