विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2019

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के साथ उनकी भरपूर मदद कर रहे आईटीबीपी के जवान

डीजी आईटीबीपी ने 44 किलोमीटर पैदल चलकर अमरनाथ यात्रा में बल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के साथ उनकी भरपूर मदद कर रहे आईटीबीपी के जवान
आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
नई दिल्ली:

आईटीबीपी  के डीजी एसएस देसवाल ने अमरनाथ यात्रा के दौरान आईटीबीपी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यात्रियों को पहुंचाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. डीजी ने खुद जाकर यात्रियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और सुरक्षा में लगे आईटीबीपी जवानों की पीठ थपथपाई.

बालटाल मार्ग पर आईटीबीपी के जवानों द्वारा यात्रियों को सुरक्षा देने के अलावा आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन तथा दवाइयां आदि भी उपलब्ध करवाई गई हैं. ऊपर से गिरते पत्थरों और तेज बहते नालों के बीच आते पत्थरों से बचाव के लिए आईटीबीपी के जवानों द्वारा मानव श्रृंखला और शील्ड की दीवार बनाकर यात्रियों की रक्षा की गई थी. डीजी ने इस प्रकार के सहयोग और सुरक्षा के कार्यों में शामिल रहे बल के जवानों को शाबाशी दी और उनका मनोबल बढ़ाया.

इस दौरान श्री देसवाल ने लगभग 44 किलोमीटर पैदल यात्रा की और बीच-बीच में यात्रियों से सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के विषय में जानकारी भी प्राप्त की. इस दौरान उनके साथ बल मुख्यालय से आइटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

अमरनाथ यात्रा में इस वर्ष व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दिया गया है और सुरक्षा के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन दवाइयां आदि उपलब्ध करवाने के लिए आईटीबीपी के जवानों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित करके इस बालटाल रूट पर तैनात किया गया है.

यह जवान यात्रा के दौरान लगातार यात्रियों के बीच ही गतिमान रहते हैं और किसी प्रकार की परेशानी महसूस होने पर फर्स्ट एड और ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था करते हैं.

पहली बार यात्रा में चुने हुए और प्रशिक्षित जवानों की पीठ पर पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर है. अब तक सैकड़ों यात्रियों को ऑक्सीजन दिया गया है जिससे यात्रा मार्ग पर बीमार लोगों को मदद मिल सकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के साथ उनकी भरपूर मदद कर रहे आईटीबीपी के जवान
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com