विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2023

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में फिर होगी बारिश, अलर्ट जारी, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के अलर्ट के बाद दिल्ली में एक बार फिर यमुना का जलस्तर बढ़ने का खतरा पैदा हो गाय है. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी यमुना का पानी घुस सकता है. 

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में फिर होगी बारिश, अलर्ट जारी, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में बारिश को लेकर फिर जारी किया अलर्ट (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों खासकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज (14 जुलाई) भारी से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन दो राज्यों समेत कई अन्य राज्यों को लेकर भी चेतावनी जारी किया है.बता दें कि बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बारिश की वजह से इन राज्यों से होकर गुजरने वाली नदियों में उफान आया हुआ है.इन नदियों के बढ़े जलस्तर का असर दिल्ली में भी दिख रहा है. दिल्ली में यमुना बीते कुछ दिनों से खतरे के निशान से कई फीट ऊपर बह रही है. 

इन राज्यों में होगी भारी से भारी बारिश

मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि आज यानी 14 जुलाई को उत्तराखंड, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्कम, असम, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी से भारी बारिश हो सकती है. 

इन राज्यों में भारी बारिश का है अनुमान

मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तर हरियाणा, नागालैंड, मणिपुर, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, ओडिशा, विदर्भ, गुजरात, कोणकन, मध्य महाराष्ट्र, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है. 

दिल्ली में फिर बढ़ सकता है यमुना का जलस्तर

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के अलर्ट के बाद दिल्ली में एक बार फिर यमुना का जलस्तर बढ़ने का खतरा पैदा हो गाय है. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी यमुना का पानी घुस सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com