विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

बैंकों के लिए जल्द आईटी सुरक्षा अभ्यास किया जाएगा : रविशंकर प्रसाद

बैंकों के लिए जल्द आईटी सुरक्षा अभ्यास किया जाएगा : रविशंकर प्रसाद
विधि एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: विधि एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज बैंकों से डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन देने को कहा. उन्होंने कहा कि आईटी विभाग जल्द बैंकों और नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के लिए सुरक्षा अभ्यास का आयोजन करेगा. इसका मकसद ऑनलाइन भुगतान को सुरक्षित बनाना है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रसाद ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में उनसे डिजिटल भुगतान और लेनदेन को प्रोत्साहन देने को कहा. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल बैंकिंग के दायरे में लाएं.

उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा की चिंता को दूर करने के लिए विभाग बैंकों और एनपीसीआई दोनों के लिए सुरक्षा अभ्यास का आयोजन करेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधि एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, बैंक, डिजिटल लेनदेन, आईटी सुरक्षा, नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया, सुरक्षा अभ्यास, Law And IT Minister Ravi Shankar Prasad, Bank, Digital Transactions, IT Security, National Payment Corporation Of India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com