भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग की तैयारियां पूरी कर ली है. इस मिशन को 14 -15 जुलाई की दरम्यान रात को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल किसी तकनीकी कारणों से चंद्रयान 2 के काउंटडाउन को रोक दिया गया है. बता दें कि इसरो से जुड़े वैज्ञानिकों के अनुसार 'चंद्रयान-2' चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में उतरेगा जहां अभी तक कोई देश नहीं पहुंच पाया है. इससे चांद के बारे में समझ सुधारने में मदद मिलेगी जिससे ऐसी नयी खोज होंगी जिनका भारत और पूरी मानवता को लाभ मिलेगा. बता दें कि तीन चरणों का 3,850 किलोग्राम वजनी यह अंतरिक्ष यान ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर के साथ यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से सुबह दो बजकर 51 मिनट पर आकाश की ओर उड़ान भरेगा.
Chandrayaan-2 Updates:
A technical snag was observed in launch vehicle system at T-56 minute. As a measure of abundant precaution, #Chandrayaan2 launch has been called off for today. Revised launch date will be announced later.
- ISRO (@isro) July 14, 2019
Guru Prasad, ISRO PRO: Wait for sometime for the announcement. #Chandrayaan2 https://t.co/EYnSK5OXi8
- ANI (@ANI) July 14, 2019
Doordarshan News: #Chandrayaan2 launch on hold for now. pic.twitter.com/G4vEVzslRd
- ANI (@ANI) July 14, 2019