विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2013

हमें जान का खतरा, दी जाए सुरक्षा : इशरत जहां का परिवार

मुंबई: इशरत जहां के परिवार ने जान को खतरा होने की बात कही है। मुंबई में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इशरत की बहन ने कहा है कि उन्हें डराया जा रहा है। उनके घर के नीचे एक पुलिसवाले को तैनात किया है, जिसने रात में 2 बजे उठकर उनका हाल पूछा यानी सुरक्षा देने के नाम पर ही उन्हें डराया जा रहा है।

इशरत के चाचा रऊफ लाला का कहना है कि 2011 से ही उन्हें डराने या मारने की कोशिश हो रही है। जून महीने में भी ऐसी ही कोशिश हुई। इशरत की बहन ने गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग भी की है।

इधर, गृहमंत्री से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि इशरत के परिवार वाले सुरक्षा की मांग करेंगे तो उन्हें सुरक्षा दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इशरत जहां केस, इशरत जहां, सुशील कुमार शिंदे, इशरत का परिवार, Ishrat Jahan Case, Sushilkumar Shinde, Ishrat Jahan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com