विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2014

बीजेपी के मिशन कश्मीर की कामयाबी के लिए साथ आया आरएसएस

श्रीनगर:

बीजेपी के मिशन कश्मीर को कामयाब बनाने के लिए आरएसएस जी−जान से जुट गया है। एनडीटीवी की टीम ने जम्मू-कश्मीर में आरएसएस के उन बड़े नेताओं से मुलाकात की, जो जम्मू में सीमा से लगे उन गांवों में घर−घर जाकर प्रचार कर रहे हैं, जो हाल के दिनों में पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित हुए हैं।

आरएसएस के नेताओं का कहना है कि वह सिर्फ उन लोगों की मदद कर रहे हैं, जो विस्थापित हैं या फायरिंग से प्रभावित हैं, लेकिन आरएसएस की इस मुहिम की टाइमिंग कुछ सवाल जरूर खड़े करती है, क्योंकि यह मुहिम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के जम्मू दौरे के बाद शुरू हुई है।

चुनावों में बीजेपी का साथ देने के सवाल पर आरएसएस के नेताओं का कहना है कि वे साथ जरूर देंगे, लेकिन इसकी एक सीमा है। वे सिर्फ लोगों से वोट देने की अपील भर कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, मिशन कश्मीर, अमित शाह, आरएसएस का कश्मीर में प्रचार, BJP, Mission Kashmir, Amit Shah, RSS In Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com