विज्ञापन

NEET में गड़बड़ी, UGC-NET एग्जाम कैंसिल... जानें कैसे काम करता है NTA, कौन हैं इसके मेंबर्स?

परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए NTA ​​​​​​​प्रतिबद्ध है. एग्जाम में आने वाले प्रश्नों का चयन करने के लिए विशेषज्ञों और आयोजन के लिए संस्थानों की पहचान करना भी एनटीए का काम है.

NEET में गड़बड़ी, UGC-NET एग्जाम कैंसिल... जानें कैसे काम करता है NTA, कौन हैं इसके मेंबर्स?
नई दिल्ली:

इन दिनों देश में NTA की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, पेपर लीक के आरोपों, परीक्षा में गड़बड़ी, नीट में ग्रेस मार्क्स और यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने के आरोपों के बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इसे रद्द करने की मांग के साथ निशाने पर आ गई है. एनटीए, जिसे एनईईटी और यूजीसी-नेट जैसी शीर्ष स्तर की राष्ट्रीय परीक्षाएं आयोजित करने का काम सौंपा गया है, अब इसे आम जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर NTA है क्या? ये एजेंसी कितनी परीक्षाएं करवाती हैं, इसकी स्थापना कब हुई थी, इसके प्रमुखा और सदस्य कौन-कौन होते हैं?

क्या है NTA?

NTA यह एक स्वायत्त संस्था है जो देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और छात्रवृत्ति हेतु प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराती है.इसकी स्थापना नंबर 2017 ने हुई थी. दिसंबर 2018 में एनटीए ने पहली यूजीसी-नेट की परीक्षा कराई.

क्या है NTA का उद्देश्य ?

  • एनटीए का उद्देश्य प्रवेश और भर्ती के उम्मीदवारों की योग्यता का आंकलन करने के लिए पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकों की परीक्षा का आयोजन कराना है.
  • ज्ञान प्रणालियों में कमियों की पहचान करने और उन्हें पाटने के लिए कदम उठाने के लिए शैक्षिक, पेशेवर और परीक्षण प्रणालियों पर अनुसंधान करना.
  • परीक्षा प्रश्न निर्धारित करने में विशेषज्ञों और संस्थानों की पहचान करना.
  • शिक्षा और व्यावसायिक विकास मानकों पर सूचना और अनुसंधान का उत्पादन और प्रसार करना.

क्या है NTA के काम

परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए NTA प्रतिबद्ध है. एग्जाम में आने वाले प्रश्नों का चयन करने के लिए विशेषज्ञों और आयोजन के लिए संस्थानों की पहचान करना भी एनटीए का काम है.इसके अलावा, परीक्षा का सिलेबस, मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर आदि जारी करना भी एनटीए की जिम्मेदारी है.परीक्षाओं की आधिकारिक अधिसूचना और आवेदन पत्र आदि भी एनटीए जारी करती है.

कैसे होता है NTA का संचालन?

Latest and Breaking News on NDTV

कौन-कौन सी परीक्षाएं करवाता है NTA?

  • CUET UG

  • CUET PG

  • UGC-NET

  • Joint Entrance Examination (JEE)

  • Common Management Test (CMAT)

  • Jawaharlal Nehru University Entrance Test (JNUET)

  • ICAR All India Entrance Exam

  • Hotel Management Joint Entrance Examination

  • Graduate Pharmacy Aptitude Test

  • IIFT Entrance Examination

  • IGNOU PhD & OPENMAT (MBA) Entrance Exam

  • Joint CSIR-National Eligibility Test

  • Delhi University Entrance Test

  • Annual Refresher Programme in Teaching

  • Study Web of Active Learning by Young and Aspiring Minds (SWAYAM) Exam
     

NTA  की टीम में कौन-कौन होते है?

एनटीए के पास शिक्षा प्रशासकों, विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और मूल्यांकन डेवलपर्स की एक टीम होती है. इसके अलावा कई एक्सपर्ट्स की टीम होती है, जो परीक्षा से संबंधित मामलों को देखती है. 

कौन हैं NTA के प्रमुख?

वर्तमान में प्रदीप कुमार जोशी एनटीए के अध्यक्ष हैं. इससे पहले वे यूपीएससी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद भी संभाला. उन्होंने राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान (NIEPA) के निदेशक के रूप में भी कार्य किया. उनके पास 28 वर्षों से अधिक का स्नातकोत्तर शिक्षण अनुभव है, और वे वित्तीय प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं.

NTA के प्रमुख सदस्यों के नाम

जोशी के अलावा, एनटीए की गवर्निंग बॉडी में सुबोध कुमार सिंह महानिदेशक हैं. इसके अलावा आईआईटी के तीन निदेशक (जो जेईई एडवांस के पूर्ववर्ती और बाद के अध्यक्ष हैं), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति, राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद के अध्यक्ष, एनआईटी के दो निदेशक (जो पहले और बाद के अध्यक्ष हैं) भी शामिल हैं. केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड के अध्यक्ष), आईआईएमएस के दो निदेशक (कैट परीक्षा के अध्यक्षों से पहले), घूर्णन आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों से एक प्रतिनिधि, और डॉ. हरीश शेट्टी, एम.डी. (मनोचिकित्सा), जो मुंबई स्थित  हीरानंदानी अस्पताल में सेवा देते हैं.

वर्तमान में एनटीए के चेयरपर्सन यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष रिटायर प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी हैं.आईएएस सुबोध कुमार सिंह इसके महानिदेशक यानी सीईओ हैं.इनकी नियुक्ति भी केंद्र सरकार करती है.बोर्ड ऑफ गवर्नर में टेस्ट आयोजित कराने वाले संस्थानों के सदस्य शामिल होते हैं।

कैसे मिलती है NTA में नौकरी?

एनटीए में नौकरी के लिए समय-समय पर जरूरत के हिसाब से भर्ती की जाती है.जिसकी जानकारी एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट- ntarecruitment.ntaonline.in देती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com