विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

अपना सोलह साल का उपवास कल तोड़ेंगी इरोम शर्मीला

अपना सोलह साल का उपवास कल तोड़ेंगी इरोम शर्मीला
इरोम शर्मिला
इंफाल: मणिपुर की ‘लौह महिला’ इरोम चानू शर्मीला कल सुबह अपना 16 साल से जारी उपवास तोड़ेंगी. सैन्य बल (विशेषाधिकार) कानून (अफ्स्पा) को खत्म करने की मांग को लेकर 16 साल पहले उन्होंने उपवास शुरू किया था.

उनके भाई इरोम सिंहजीत ने बताया कि अधिकारों के लिए होने वाले आंदोलनों का चेहरा बन चुकी 44 वर्षीय शर्मीला यहां की स्थानीय अदालत में अपना उपवास खत्म करेंगी. शर्मीला को जीवित रखने के लिए कैदखाने में तब्दील हो चुके अस्पताल में उन्हें साल 2000 से ही नासिका में ट्यूब के जरिए जबरन भोजन दिया जा रहा था.

सिंहजीत ने बताया, ‘‘कल उन्हें न्यायिक मेजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. जब वे उपवास तोड़ लेंगी तो उन्हें न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया जाएगा. पखवाड़े भर पहले उन्होंने उपवास तोड़ने की घोषणा की थी.’’ इस नई शुरुआत के समय शर्मीला कुनबा लूप के बैनर तले काम करने वाले बड़ी संख्या में उनके समर्थक और महिला कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे लेकिन उनकी 84 वर्षीय मां शाखी देवी यहां नहीं होंगी.

सिंहजीत ने बताया, ‘‘वे शर्मीला से मुलाकात करने वहां नहीं जाएंगी. वे उनकी जीत का इंतजार कर रही हैं और यह मौका तभी आएगा जब अफस्पा को हटा लिया जाएगा.’’ सिंहजीत कल अदालत परिसर में मौजूद रहेंगे.

शर्मीला के परिजन और समर्थक उनसे 26 जुलाई के बाद से मिल नहीं पाए हैं. इसी दिन उन्होंने उपवास का अंत करने और अफस्पा को हटाने की लड़ाई राजनीति में आकर लड़ने के अपने निर्णय की घोषणा की थी.

उनके भाई ने कहा, ‘‘रिहा होने के बाद वे कहां जाएंगी, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. अगर वह घर आकर हमारे साथ रहना चाहती हैं तो उनका स्वागत है. लेकिन यह फैसला पूरी तरह से उनका ही होगा.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com