विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2017

International yoga day 2017 LIVE: लखनऊ से लंदन तक मनाया जा रहा योग दिवस

आयुष मंत्रालय के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर में करीब 5,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 150 देशों में भारतीय मिशनों में भी इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

International yoga day 2017 LIVE: लखनऊ से लंदन तक मनाया जा रहा योग दिवस
International yoga day 2017: लखनऊ में योग दिवस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ में सबसे बड़ा आयोजन
पीएम नरेंद्र मोदी ने बारिश के बीच किया योग
अहमदाबाद में अमित शाह ने किया योग
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day 2017) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर सभा स्थल पर योग कर रहे हैं. इन दोनों राजनेताओं के साथ करीब 51,000 लोग योग कर रहे हैं. बारिश के चलते यहां करीब आधे घंटे की देरी से योग कार्यक्रम शुरू हुआ. यहां सुबह छह बजे से योग अभ्यास शुरू होना था, लेकिन जोरदार बारिश के चलते कार्यक्रम में खलल पैदा हो गया था. हालांकि बाबा रामदेव की अगुवाई में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद में योग कर रहे हैं.

योगगुरु बाबा रामदेव ने अहमदाबाद में सैंकड़ों लोगों के साथ मिलकर योग कर रहे हैं. बाबा रामदेव ने मंच से लोगों को योग के कई आसन भी बताए.

नीचे लाइव अपडेट पढ़ें -: 

​@7:23: लखनऊ में अनुलोम-विलोम कर रहे हैं पीएम मोदी.


​@7:10: ऊं की ध्वनि के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम में योग अभ्यास शुरू 

​@7:05: ​@7:05:​@6:55:​@6:54:​@6:51:
@6:44:
​@6:43: ​@6:39:​@6:28: ​@6:26:​@6:24:अमित शाह ने भी किया योग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: