विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2025

राकेश शर्मा से प्रेरणा, ड्रीम जॉब... शुभांशु शुक्ला ने शेयर की थी अपनी जर्नी, देखें VIDEO

शुभांशु शुक्ला ने कहा कि मैं अपने मिशन से नई पीढ़ी को प्रेरित करना चाहता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि मेरी कहानी किसी एक की जिंदगी भी बदलती है तो यह मेरी बड़ी सफलता होगी.

राकेश शर्मा से प्रेरणा, ड्रीम जॉब... शुभांशु शुक्ला ने शेयर की थी अपनी जर्नी, देखें VIDEO
भारत के अतंरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने खुद बताई अपनी पूरी जर्नी.

Shubhanshu Shukla Story: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की उड़ान भरने को तैयार है. लखनऊ के 39 वर्षीय शुभांशु शुक्ला 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से ‘स्पेसएक्स' के ‘फाल्कन-9 रॉकेट' पर सवार होकर अपनी अंतरिक्ष यात्रा शुरू करेंगे. शुभांशु शुक्ला एक्सिओम स्पेस की चौथी मानव अंतरिक्ष उड़ान पर जाने को तैयार हैं. 

  • शुभांशु शुक्ला इस एक्सिओम-4 मिशन के पायलट हैं. उनके साथ पोलैंड से स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की और हंगरी से टिबोर कापू और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन भी अंतरिक्ष की उड़ान भरने जा रहे हैं.
  • शुभांशु शुक्ला लगभग चार दशक बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. उनसे पहले राकेश शर्मा ने 1984 में रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष की यात्रा की थी.

एक्सिओम स्पेस ने शेयर किया शुभांशु शुक्ला का वीडियो

बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक्सिओम स्पेस ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए शुभांशु शुक्ला की कहानी और इस मिशन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी थी. इस वीडियो में शुभांशु शुक्ला ने खुद की अपनी अभी तक की जर्नी पर बात करते नजर आए.

मैंने राकेश शर्मा की कहानी किताबों में पढ़ी, उनसे बहुत प्रभावित हुआः शुभांशु

शुभांशु शुक्ला ने इसमें बताया था कि वो इस मिशन के लिए बेहद उत्साहित है. नमस्ते से अपनी बात की शुरुआत करते हुए शुभांशु शुक्ला ने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की कहानी भी बताई. उन्होंने बताया कि मैं तब बहुत छोटा था. मैंने किताबों में राकेश शर्मा की कहानी पढ़ी. मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ. 

यह मेरा ड्रीम जॉब है, अब अमेजिंग जर्नी शुरू होगीः शुभांशु 

शुभांशु शुक्ला ने आगे कहा कि आज मैं इस मिशन को लीड करते हुए काफी उत्साहित हूं. यह मेरा ड्रीम जॉब है. इस मिशन में शामिल होना मेरे लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है. अपने टीम के बारे में शुभांशु ने कहा कि टीम में शामिल सभी लोग अमेजिंग है. मिशन के बाद ये सब मेरे उम्र भर के दोस्त होंगे. अब मेरी अमेजिंग जर्नी शुरू होने वाली है.

एक भी जिंदगी बदली तो यह मेरी बड़ी सफलता होगीः शुभांशु

शुभांशु शुक्ला ने कहा कि मैं अपने मिशन से नई पीढ़ी को प्रेरित करना चाहता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि मेरी कहानी किसी एक की जिंदगी भी बदलती है तो यह मेरी बड़ी सफलता होगी. बताते चले कि शुभांशु शुक्ला लखनऊ के रहने वाले हैं. लखनऊ की गलियों से अंतरिक्ष की उड़ान की उनकी जर्नी अपने-आप में बहुत रोचक और प्रेरक है. 

यह भी पढे़ं - 
आंखें खुली रखिएगा... शुभांशु शुक्ला को भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का संदेश
लखनऊ की गलियों से अंतरिक्ष की उड़ान तक, कैसे हुआ चयन? जानें शुभांशु शुक्ला की पूरी कहानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com