केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भगवत कराड ने बुधवार को कहा कि पांच सदस्यीय ब्रिक्स समूह का अगला कदम भविष्य की चुनौतियों से पार पाने के लिये नवीन सोच और व्यवहारिक उपायों को विकसित करना है. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स (ब्राजीज, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के बीच सहयोग बढ़ा है और इसे और मजबूत बनाने की जरूरत है. कराड ने कहा, ‘‘ब्रिक्स के लिए अगला कदम भविष्य की चुनौतियों के लिए नवीन सोच और व्यावहारिक प्रतिक्रिया को लेकर अगुवाई करना है....''
ब्रिक्स वित्तीय मंच के सालाना सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिक्स को इस अवसर का उपयोग एक रूरपरेखा बनाने के लिए करना चाहिए, जिससे विकास-केंद्रित वैश्वीकरण हो सके. यह अधिक समावेशी सामाजिक-आर्थिक प्रगति को आगे बढ़ाएगा.'' इस मंच की मेजबानी निर्यात-आयात बैंक (भारत एक्जिम बैंक) ने की. बैठक में ब्राजीलियाई विकास बैंक (बीएनडीईएस), रूस के स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, चाइना डेवलपमेंट बैंक और डेवलपमेंट बैंक ऑफ दक्षिण अफ्रीका के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं