विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2013

इंदौर : पत्नी ने पति को गोली मारकर तड़पने को छोड़ दिया

इंदौर: इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना में पत्नी ने पति को गोली मार दी। घटना शहर के खजराना इलाके के नादरशाह कॉलोनी की है। पति को गोली मारने के बाद महिला ने तड़पते हुए पति और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। पुलिस और स्थानीय रहवासियों ने किसी तरह समझाईश देकर दरवाजा खुलाने के बाद महिला को हिरासत में लिया।

जानकारी के अनुसार इंदौर के खजराना इलाके में बुधवार सुबह पांच बजे गोली की एक आवाज ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। गोली यहां रहने वाले आसिफ को लगी थी, लेकिन लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही आसिफ को गोली मारने वाली उसकी पत्नी नाजिया ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।

एक तरफ आसिफ तड़प रहा था और दूसरी ओर उसी कमरे में मौजूद नाजिया दरवाजा खोलने के लिए राजी नहीं थी, करीब आधे घंटे तक समझाने के प्रयास के बाद और मोबाइल फोन पर बातचीत के बाद नाजिया किसी तरह दरवाजा खोलने के लिए राजी हुई। इसके बाद आसिफ को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी।

नाजिया ने ये कदम क्यों उठाया। इसके बारे में बताया जा रहा है कि ड्राइवरी करने वाले आसिफ की नाजिया दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है, जबकि नाजिया का आसिफ ने हाल ही में गर्भपात कराया था। इसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

जांच कर रहे अफसरों के मुताबिक मंगलवार को गैस खत्म होने की वजह से घर में खाना नहीं बना था। नाजिया दिनभर भूखी रही और रात को भी जब खाना नहीं मिला तो फिर उसने उसी अवैध कट्टे से अपने शौहर को गोली मार दी जो वह खुद अपनी पत्नी को धमकाने के लिए इस्तेमाल करता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदौर, पति की हत्या, पति को गोली मारी, Indore, Murder Of Husband, Husband Shot At
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com