विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2020

इंदौर के मुस्लिम पार्षद ने छोड़ी बीजेपी, पार्टी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को संविधान विरोधी प्रावधान बताते हुए यहां भाजपा के एक मुस्लिम पार्षद ने पार्टी से 40 साल पुराना नाता तोड़ने की शनिवार को घोषणा की.

इंदौर के मुस्लिम पार्षद ने छोड़ी बीजेपी, पार्टी को लेकर कह दी ये बड़ी बात
उस्मान पटेल ने नागरिकता कानून के विरोध में BJP के सभी पदों से दिया त्यागपत्र
इंदौर:

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को संविधान विरोधी प्रावधान बताते हुए यहां भाजपा के एक मुस्लिम पार्षद ने पार्टी से 40 साल पुराना नाता तोड़ने की शनिवार को घोषणा की. शहर के वॉर्ड क्रमांक 38 से पार्षद उस्मान पटेल ने भाजपा की स्थानीय इकाई को भेजे पत्र में कहा कि वह पार्टी के सभी पद छोड़ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया. पटेल ने वीडियो में कहा, "मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी से प्रेरित होकर भाजपा में आया था. लेकिन अब भाजपा बदल गयी है और नफरत की राजनीति कर रही है. भाजपा नीत केंद्र सरकार का लाया गया सीएए, संविधान और मुस्लिमों के खिलाफ है." 

CAA को लेकर दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर हमला, जनता को समझाई अमित शाह की 'क्रोनोलॉजी'

इंदौर से वाराणसी के बीच दौड़ेगी तीसरी प्राइवेट ट्रेन, हमसफर एक्सप्रेस की तरह होंगे इसके डिब्बे

उन्होंने सीएए के खिलाफ शहर के अलग-अलग इलाकों में जारी आंदोलनों को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा, "मैं अपने साथियों समेत भाजपा की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।" पटेल से पहले, सीएए के खिलाफ भाजपा के करीब 80 अन्य मुस्लिम नेताओं ने यहां पिछले महीने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने की घोषणा की थी. 

Video: कैब में सीएए के खिलाफ बात करना पड़ा भारी, ड्राइवर सीधा ले गया थाने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com