विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2020

Indigo वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में 35% तक की कटौती करेगा

देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच इंडिगो (Indigo) ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में अब 35 प्रतिशत तक कटौती करने की घोषणा की है.

Indigo वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में 35% तक की कटौती करेगा
Indigo की वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में कटौती बढ़ाकर 35% तक करने की घोषणा.
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच इंडिगो (Indigo) ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में अब 35 प्रतिशत तक कटौती करने की घोषणा की है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह कदम नकदी प्रबंधन के लिए उठाया गया है. मई के बाद से इंडिगो अपने वरिष्ठ कर्मियों के वेतन में 25 प्रतिशत तक की कटौती कर रही है. कंपनी ने 20 जुलाई को घोषणा की कि वह इस कटौती को थोड़ा और बढ़ाने जा रही है. महामारी की वजह से कंपनी के सामने खड़े हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए वह अपने कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती और करेगी.

कोरोना संकट के बीच IndiGo 10% कर्मचारियों की करेगी छंटनी

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजय दत्ता ने सोमवार को एक ई-मेल में कर्मचारियों से कहा, 'मैं अपनी खुद की वेतन कटौती को बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर रहा हूं. मैं हमारे सभी वरिष्ठ उपाध्यक्षों और उससे ऊपर के अधिकारियों से 30 प्रतिशत वेतन कटौती करने के लिए कह रहा हूं. सभी पायलटों की वेतन कटौती बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दी गई है. जबकि सभी उपाध्यक्षों के वेतन में 25 प्रतिशत कटौती और एसोसिएट उपाध्यक्षों के वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती होगी.' उन्होंने कहा कि यह वेतन कटौती एक सितंबर से लागू होगी.

इंडिगो एयरलाइंस ने डॉक्टरों, नर्सों के लिए यात्रा किराए में बड़ी छूट का किया ऐलान, 31 दिसंबर तक ले सकेंगे लाभ

इस घोषणा से पहले दत्ता 25 प्रतिशत, सभी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उससे ऊपर के अधिकारी 20 प्रतिशत, सभी उपाध्यक्ष 15 प्रतिशत और सभी एसोसिएट उपाध्यक्ष 10 प्रतिशत की वेतन कटौती ले रहे थे. इसके अलावा मई में इंडिगो बैंड-डी और चालक दल के सदस्यों के वेतन में 10 प्रतिशत और बैंड-सी के कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत की कटौती की थी. बैंड-ए और बैंड-बी के कर्मचारियों के वेतन से छेड़छाड़ नहीं की गई थी. इनकी संख्या विमानन कंपनी में सबसे अधिक है. दत्ता की सोमवार की घोषणा में भी इनके वेतन से छेड़छाड़ नहीं की गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com