विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2017

देश की इस सबसे लंबी सड़क सुरंग से रोजाना 27 लाख रुपये के ईंधन की बचत होगी, जानिए खास बातें

देश की इस सबसे लंबी सड़क सुरंग से रोजाना 27 लाख रुपये के ईंधन की बचत होगी, जानिए खास बातें
इस सुरंग से जम्मू एवं कश्मीर के बीच यात्रा के समय में दो घंटे की कमी आएगी...
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार को) जम्मू एवं कश्मीर में उधमपुर और रामबन के बीच राजमार्ग पर बनी 10.98 किलोमीटर लंबी सुरंग का उद्घाटन करेंगे. यह एशिया की पहली सबसे लंबी दो तरफा सुरंग होगी. इसमें पूरी से तरह से ट्रांसवर्स वायु संचार प्रणाली होगी.

जानिए इस सुरंग की खास बातें...

1. करीब 2,519 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह सुरंग जम्मू एवं श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के प्रस्तावित विस्तार का हिस्सा है.

2. सबसे दुर्गम इलाके में निर्मित इस सुरंग से जम्मू एवं कश्मीर के बीच यात्रा के समय में दो घंटे की कमी आएगी.

3. इस सुरंग को एकीकृत सुरंग नियंत्रण प्रणाली से लैस किया गया है, जिसमें वायुसंचार, संचार, बिजली आपूर्ति और घटना की पहचान की जा सकेगी.

4. यहां हर 150 मीटर पर एक एसओएस कॉल बाक्स और अग्निरोधक प्रणाली लगाई गई है.

5. दुनिया में बहुत कम सुरंगे हैं, जिसमें पूरी तरह से एकीकृत सुरंग नियंत्रण प्रणाली है.

6. इस सुरंग में विश्व स्तरीय सुरक्षा सुविधाएं दुर्घटना और आग जैसी घटनाओं की पहचान के लिए हैं.

7. सुरंग के साथ एक 9 किमी लंबी जीवनरक्षी सुरंग भी है.

8. इस सुरंग के जरिए सरकार को करीब 27 लाख रुपये के रोजाना ईंधन के बचत होने की भी उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com