विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2018

कामयाबी: भारत में पहली बार असमिया भैंस का क्लोन पैदा हुआ

भारतीय वैज्ञानिकों ने क्लोन प्रौद्योगिकी के जरिए पहली बार असमिया नस्ल की भैंस के एक पड़वे का जन्म कराने में सफलता का दावा किया है

कामयाबी: भारत में पहली बार असमिया भैंस का क्लोन पैदा हुआ
प्रतीकात्मक तस्वीर
हिसार: भारतीय वैज्ञानिकों ने क्लोन प्रौद्योगिकी के जरिए पहली बार असमिया नस्ल की भैंस के एक पड़वे का जन्म कराने में सफलता का दावा किया है. यहां केंद्रीय भैंस विषयक अनुसंधान संस्थान (सीआईआरबी) के वैज्ञानिकों के इस दल के प्रमुख पी एस यादव ने गुरुवार को कहा, ‘हमने एक विशेष पद्धति का इस्तेमाल किया और 22 गत दिसंबर को असमिया भैंस का क्लोन पैदा कराने की यह कामयाबी हासिल की. इसका नाम ‘सच गौरव’ रख गया. 

इसका प्रसव सामान्य रहा. यह क्लोन मुर्रा भैंस के गर्भ से निकला है. यह पहला बछड़ा है जो यहांउच्च प्रौद्योगिकी वाले ‘सच डेयरी फार्म’ की क्लोनिंग प्रयोगशाला से 100 किमी दूर एक खेत में पैदा हुआ.

उत्तर प्रदेश : आजम खान के बाद अब इस BJP विधायक की भैंस खोज रही यूपी पुलिस

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सीआईआरबीको भैंस की सभी नस्लों के उत्तमपशुओं के संरक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद( आईसीएआर) - सीआईआरबी के निदेशक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि असमिया भैंस देश के पूर्वोत्तर भागों में पायी जातीहै. इनका ज्यादातर इस्तेमाल खेती के काम में होता है.

VIDEO : पंजाब में पालतू जानवर पालने पर टैक्स!

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: