विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

भारत का औसत तापमान पिछले 110 वर्षों में 0.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ा

भारत का औसत तापमान पिछले 110 वर्षों में 0.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ा
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को बताया कि पिछले 110 वर्षों में भारत का औसत तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले चार दशकों की तुलना में पिछले दशक में गर्मी और लू के प्रभाव में वृद्धि दर्ज की गई है और 2015 में यह काफी अधिक रहा जिस दौरान देशभर में 2,037 लोगों की मौत हुई।

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर तापमान बढ़ने के साथ भारत में यही स्थिति रही है और पिछले 110 वर्षों में भारत के औसत तापमाप में 0.6 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com