विज्ञापन
Story ProgressBack

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की हत्या, भारतीय मूल के दो भाइयों को तलाश रही पुलिस

यशवीर के अनुसार, नवजीत डेढ़ साल पहले अध्ययन वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गये थे और उनके किसान पिता ने बेटे की शिक्षा के लिए अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी. हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह शव को जल्द से जल्द स्वेदश लाने में हमारी मदद करे.

Read Time: 2 mins
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की हत्या, भारतीय मूल के दो भाइयों को तलाश रही पुलिस
विक्टोरिया पुलिस ने कहा कि वह दो लोगों के विवरण और तस्वीरें जारी कर रहे हैं.
मेलबर्न/चंडीगढ़:

ऑस्ट्रेलिया में कुछ भारतीय छात्रों के बीच झगड़े के दौरान 22 वर्षीय एमटेक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले में भारतीय मूल के दो भाइयों की तलाश कर रही है. मृतक छात्र की पहचान नवजीत संधू के रूप में हुई है. हरियाणा के करनाल में संधू के रिश्तेदार यशवीर ने कहा कि संधू ने कुछ भारतीय छात्रों के बीच किराए के मुद्दे पर हुए विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, जिसके चलते एक अन्य छात्र ने चाकू से उन पर हमला किया.

यशवीर ने कहा, ‘‘नवजीत के दोस्त (एक अन्य भारतीय छात्र) ने उन्हें अपना सामान लेने के लिए अपने घर चलने के लिए कहा था क्योंकि नवजीत के पास कार थी. जब उनका दोस्त अंदर गया तो नवजीत ने चीखने की आवाजें सुनीं और देखा कि वहां हाथापाई हो रही है. जब नवजीत ने झगड़ा न करने को कहते हुए बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके सीने पर चाकू से हमला किया गया.''

उन्होंने कहा कि नवजीत की तरह आरोपी भी करनाल का ही रहने वाला है. यशवीर ने बताया कि घटना की जानकारी परिवार को रविवार सुबह मिली. उन्होंने बताया कि नवजीत के साथ मौजूद उनके दोस्त को भी चोटें आईं हैं. यशवीर ने कहा कि परिवार सदमे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘नवजीत एक प्रतिभाशाली छात्र थे और वह जुलाई में छुट्टियां बिताने अपने परिवार के पास आने वाले थे.''

यशवीर के अनुसार, नवजीत डेढ़ साल पहले अध्ययन वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गये थे और उनके किसान पिता ने बेटे की शिक्षा के लिए अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह शव को जल्द से जल्द स्वेदश लाने में हमारी मदद करे.''

इस बीच, विक्टोरिया पुलिस ने कहा कि वह दो लोगों के विवरण और तस्वीरें जारी कर रहे हैं, जिन्हें मेलबर्न के दक्षिण-पूर्व के ऑरमंड में हुई चाकू मारने की घटना के बाद से तलाशा जा रहा है. पुलिस ने कहा कि भारतीय मूल के आरोपियों - अभिजीत और रॉबिन गार्टन की तलाश की जा रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भोजशाला में मिलीं ये टूटीं 39 मूर्तियां कौन सी हैं? ASI अदालत को 2 जुलाई को रिपोर्ट सौंपेगा
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की हत्या, भारतीय मूल के दो भाइयों को तलाश रही पुलिस
पाकिस्तान को पनडुब्बियां देकर अपने कौन से हित पूरे करना चाहता है चीन?
Next Article
पाकिस्तान को पनडुब्बियां देकर अपने कौन से हित पूरे करना चाहता है चीन?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;