विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2024

अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत, शुरुआती जांच में गड़बड़ी की आशंका खारिज

इस साल की शुरुआत से अब तक अमेरिका में भारतीय और भारतीय मूल के कम से कम छह छात्रों की मौत हो चुकी हैं. भारतीय-अमेरिकी छात्रों पर हमलों संबंधी घटनाओं की संख्या में चिंताजनक वृद्धि ने समुदाय में चिंता पैदा कर दी है.

अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत, शुरुआती जांच में गड़बड़ी की आशंका खारिज
सूत्रों के अनुसार अभिजीत पारुचुरु का अंतिम संस्कार आंध्र प्रदेश के तेनाली में हुआ.
न्यूयॉर्क :

अमेरिका के बोस्टन में एक भारतीय छात्र (Indian Student) की मौत हो गई और प्रारंभिक जांच में इस मामले में किसी साजिश की आशंका से इनकार किया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘बोस्टन में एक भारतीय छात्र अभिजीत पारुचुरू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ.''पारुचुरू के माता-पिता कनेक्टिकट में रहते हैं और जांच अधिकारियों के सीधे संपर्क में हैं. वाणिज्य दूतावास ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका से इनकार किया गया है.

वाणिज्य दूतावास ने कहा कि उसने पारुचुरू के ‘‘शव को भारत भेजने और आवश्यक दस्तावेज तैयार करने में सहायता प्रदान की'' और वह इस मामले में स्थानीय प्राधिकारियों एवं भारतीय-अमेरिकी समुदाय के संपर्क में है.

आंध्र प्रदेश के तेनाली में अंतिम संस्‍कार 

सूत्रों के अनुसार, 20 वर्षीय पारुचुरु का अंतिम संस्कार आंध्र प्रदेश में उसके गृहनगर तेनाली में हुआ. अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी संगठन ‘टीम एड' ने शव को भारत लाने में मदद की.

भारतीय-अमेरिकी छात्रों पर हमले से चिंता 

इस साल की शुरुआत से अब तक अमेरिका में भारतीय और भारतीय मूल के कम से कम छह छात्रों की मौत हो चुकी हैं. भारतीय-अमेरिकी छात्रों पर हमलों संबंधी घटनाओं की संख्या में चिंताजनक वृद्धि ने समुदाय में चिंता पैदा कर दी है.

ये भी पढ़ें :

* राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन से बात की, एमक्यू-9बी ड्रोन पर भी हुई चर्चा
* US President Election: डोनाल्ड ट्रम्प ने निर्वाचित न होने पर "खूनखराबा" होने की दी चेतावनी
* CAA को लेकर अमेरिका चिंतित... भारत कैसे कर रहा लागू, रख रहा नजर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: