विज्ञापन

बद्रीनाथ, जगन्नाथ, रामेश्वरम और द्वारका तक, चार धाम यात्रा के चलेगी लक्जरी ट्रेन, नहाने से लेकर खाने तक की व्यवस्था

दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 27 मई को 17 दिवसीय चारों धाम भारत गौरव डीलक्स यात्रा की शुरुआत होगी. ट्रेन के संबंध में विस्तृत जानकारी भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन के वेबसाइट पर तथा उनके वेब पोर्टल पर उपलब्ध है.

बद्रीनाथ, जगन्नाथ, रामेश्वरम और द्वारका तक, चार धाम यात्रा के चलेगी लक्जरी ट्रेन, नहाने से लेकर खाने तक की व्यवस्था
चार धामों में से एक गंगोत्री धाम....
नई दिल्ली:

चार धाम यात्रा के लिए इस बार भी 'भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन' (Bharat Gaurav Deluxe Tourist Train) चलाई जाएगी, इसका ऐलान भारतीय रेलवे ने कर दिया है. जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका के लिए 27 मई से ट्रेन की शुरुआत होगी.

इन जगहों की यात्रा का मौका

दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 27 मई को 17 दिवसीय चारों धाम भारत गौरव डीलक्स यात्रा की शुरुआत होगी. इसके तहत बद्रीनाथ, माना गांव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी तथा द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा भेंट द्वारका जैसी जगहों का भ्रमण कराया जाएगा.

तीर्थ में जाने वाले यात्रियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर मंदिर और नासिक में त्रंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण भी कराया जाएगा. भक्त कुल 17 दिनों की यात्रा के दौरान 8,425 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. 

आरामदायक होगी यात्रा, आधुनिक सुविधा से लैस होगी ट्रेन 

भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कई आधुनिक आरामदायक फीचर जोड़े गए हैं, जिसमें दो डायनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन और स्नान के लिए क्यूबिक स्नानघर शामिल हैं. सभी कोच में बायो टॉयलेट युक्त वॉशरूम की व्यवस्था की गई है. यात्रियों की सहूलियत के लिए फुटमसाजर भी लगाए गए हैं. पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी में टिकट बुक कराई जा सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

यात्रियों की सुविधा के लिए माकूल व्यवस्था!

ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था भी की गई है. इस ट्रेन का संचालन भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन के माध्यम से किया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे होगी टिकट बुक?

टिकटों की बिक्री भी आईआरसीटीसी के वेबसाइट से ही की जाएगी. इसके लिए एक पैकेज रेट का निर्धारण किया गया है जिसमें जर्नी टिकट के साथ-साथ तीन सितारा होटल में रहने, तीनों टाइम का भोजन, साइटसाींइग की पूरी व्यवस्था, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की सेवा शामिल है.

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रेन में बुकिंग के लिए 150 सीटें उपलब्ध है जिसे पहले आओ,पहले पाओ आधार पर बुक किया जाएगा. ट्रेन के संबंध में विस्तृत जानकारी भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन के वेबसाइट पर तथा उनके वेब पोर्टल पर उपलब्ध है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: