रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि हिंद महासागर में भारतीय नौसेना सबसे बेहतरीन ताकत बनी रहेगी और सही मायने में नौसेना को ब्लू वाटर नेवी बनाने के लिए सरकार पूरा सहयोग देगी।
रक्षा मंत्री ने यह बात अरब सागर में नौसेना की ताकत देखने के दौरान कही। जनवरी के दूसरे हफ्ते से मार्च के दूसरे हफ्ते तक चलने वाला नौसेना का सबसे बड़ा अभ्यास ट्रोपेक्स चल रहा है, जिसमें दो विमान वाहक पोत सहित 50 युद्धपोत और 40 विमान हिस्सा ले रहे हैं। नौसेना का परमाणु पनडुब्बी आईएनएस चक्र ने भी ऑपरेशन में अपनी ताकत दिखाई।
प्रधानमंत्री के विजन 'डिजिटल इंडिया' के मुताबिक नौसेना ने सारे ऑपरेशन कम्युनिकेशन नेटवर्क और सेटेलाइट कम्युनिकेशन के तहत किए। इस अभ्यास में नौसेना और वायुसेना की संयुक्त ताकत भी दिखी। वायुसेना की ओर से सुखोई, मिराज और जगुआर ने अभ्यास में दिखाया कि कैसे मौका पड़ने पर दोनों कैसे दुश्मन पर भारी पड़ सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं