विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर : सरकार जल्द ही उड़ानों में वाई-फाई को दे सकती है मंजूरी

हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर : सरकार जल्द ही उड़ानों में वाई-फाई को दे सकती है मंजूरी
इस समय भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ान के दौरान फोन और इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आने वाले कुछ दिनों में इस संबंध में फैसला होने की संभावना
कॉल सुविधा की अनुमित भी मिल सकती है
आवाज और डाटा को ट्रैक भी किया जा सकता है
नई दिल्ली: भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ान भरने के दौरान जल्द ही यात्रियों को वाई फाई की सुविधा मिल सकती है. सरकार ने संकेत दिए कि आने वाले कुछ दिनों में इस संबंध में फैसला होने की संभावना है.

नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने बुधवार को विमानों में उड़ान के दौरान वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी एक सवाल के जवाब में बताया, 'मैं आपको 10 दिनों में अच्छी खबर दे सकता हूं.' इस समय यात्रियों को भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ान भरने के दौरान मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.

चौबे ने बताया, 'इस बात की काफी संभावना है कि अगले 10 दिनों में भारतीय वायु क्षेत्र में वाईफाई चलाने की अनुमति दे दी जाएगी.' उड़ानों में वाईफाई के इस्तेमाल से कोई सुरक्षा मुद्दा जुड़ा होने के संबंध में उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि 'आवाज और डाटा को ट्रैक करने की क्षमता.' उन्होंने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो एजेंसियों की ब्योरे तक पहुंच होगी और यदि जरूरत होती है तो इसे ट्रैक भी किया जा सकता है.

इस सवाल पर कि क्या कॉल की भी अनुमति दी जाएगी, चौबे ने कहा कि यदि डाटा को अनुमति दी जाती है तो कॉल करना भी संभव होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमें ऐसा होने की भी उम्मीद है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर ट्रैवल, हवाई यात्रा, वाई फाई, भारतीय उड़ान क्षेत्र, Air Travel, Wi Fi, Civil Aviation, Indian Airspace