विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

रात के अंधेरे में भारतीय जल क्षेत्र में 11KM तक घुसी 'पाकिस्तानी नौका', बोट समेत 10 को कोस्टगार्ड ने दबोचा

पिछले साल 15 सितंबर को तटरक्षक ने इसी तरह के अभियान में गुजरात के अपटीय क्षेत्र में भारतीय जल क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था जिसमें चालक दल के 12 सदस्य शामिल थे.

रात के अंधेरे में भारतीय जल क्षेत्र में 11KM तक घुसी 'पाकिस्तानी नौका', बोट समेत 10 को कोस्टगार्ड ने दबोचा
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी नौका का नाम ‘यासीन’ है.
अहमदाबाद:

भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard- ICG) दल ने गुजरात (Gujarat) के अपतटीय क्षेत्र में भारतीय जल क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी है जिसमें चालक दल के 10 सदस्य सवार हैं. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौका का नाम ‘यासीन' है और तटरक्षक दल ने शनिवार रात एक अभियान के दौरान उसे पकड़ा.

अधिकारी ने ट्विटर पर बताया, ‘‘भारतीय तटरक्षक पोत ‘अंकित' ने 8 जनवरी की रात को एक अभियान के दौरान अरब सागर में भारतीय जल क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी है जिसमें चालक दल के 10 सदस्य सवार हैं. आगे की पूछताछ के लिए नौका को पोरबंदर लाया जा रहा है.''

पिछले साल 15 सितंबर को तटरक्षक ने इसी तरह के अभियान में गुजरात के अपटीय क्षेत्र में भारतीय जल क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था जिसमें चालक दल के 12 सदस्य शामिल थे.

ऐसी नौकाओं का इस्तेमाल कर राज्य तट के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी के मामले बढ़े हैं. पिछले साल 20 दिसंबर को, तटरक्षकों ने राज्य के आतंकवाद रोधी दस्ते के साथ मिलकर चलाए गए एक संयुक्त अभियान में मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था जिसमें चालक दल के छह सदस्य सवार थे और नौका से 77 किलोग्राम हेरोइन मिली थी जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com