
कप्तान मेनन को भारत सरकार द्वारा नामांकित किया गया था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय कप्तान राधिका मेनन ने 7 मछुआरों की जान बचाई
कप्तान मेनन भारतीय मर्चेंट नेवी की पहली महिला कप्तान हैं
आईएमओ पुरस्कार हासिल करने वाली पहली महिला हैं
बर्फ पर ज़िंदा थे मछुआरे
अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) संयुक्त राष्ट्र विशेषीकृत एजेंसी है जिसपर जहाज़रानी की सुरक्षा और जहाजों द्वारा समुद्री प्रदूषण की रोकथाम की जिम्मेदारी है। बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने कप्तान मेनन को सभी सात मछुआरों को मछली पकड़ने वाली नौका दुर्गाम्मा से बचाने के लिए नामांकित किया। इन मछुआरों के पास से खाना और पानी बह चुका था और यह बर्फ और कोल्ड स्टोरेज पर ज़िंदा थे।
बताया गया कि 15 से 50 साल तक के इन कमज़ोर और मरणासन्न मछुआरों को बचाना काफी संघर्ष भरा काम था। तेज़ तूफान और भारी बारिश के बीच तीन बार की कोशिश के बाद इन्हें बचाया जा सका। बता दें कि कप्तान मेनन भारतीय मर्चेंट नेवी की पहली महिला कप्तान हैं और आईएमओ द्वारा दिए जाने वाले इस बहादुरी पुरस्कार को हासिल करने वाली पहली महिला भी हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय मर्चेंट नेवी, कप्तान राधिका मेनन, आईएमओ पुरस्कार, Indian Merchant Navy, Captain Radhika Menon, IMO Award For Exceptional Bravery At Sea