Army Navy Airforce Purvi Prahar Exercise: भारत की तीनों सेनाएं चीन की सीमा के करीब अरुणाचल प्रदेश में पूर्वी प्रहार अभ्यास में भाग ले रही हैं. यह अभ्यास इस महीने की 10 से 18 तारीख तक चलेगा. इस संयुक्त अभ्यास का मकसद चुनौतीपूर्ण पहाड़ी इलाकों में संयुक्त अभियानों को अंजाम देने के लिए भारतीय सेनाओं की ताकत का बढ़ाना है. इस अभ्यास के दौरान तीनों सेनाएं उन्नत लड़ाकू विमान, चिनूक और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर रुद्र जैसे हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ एम 777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर तोपों का इस्तेमाल कर रही हैं.
यह अभ्यास इस मायने में अहम है कि अभी हाल ही में पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं ने डिसइंगेजमेंट के बाद पेट्रोलिंग शुरू की है.
भारत के इस अभ्यास का इसलिए भी महत्व है कि तीनों सेनाएं एक साथ अभ्यास कर रही हैं. इस तरह के अभ्यास से तीनों सेनाओं को युद्ध के समय सामंजस्य बैठाने और एक दूसरे के हथियारों से परिचित होने में मदद मिलती है. साथ ही स्पेशल ऑपरेशंस में ऐसे अभ्यासों से बहुत ज्यादा फायदा मिलता है. इससे तीनों सेनाओं को एक-दूसरे की ताकत को समझने का भी मौका मिलता है.
भारत ने बनाई ऐसी मिसाइल, पलक झपकते ही 1000 किलोमीटर दूर दुश्मन हो जाएगा ढेर
India ने बनाया खुद का 'Iron Dome', पोखरण में किया परीक्षण;खूबियां जान कांप उठेंगे दुश्मन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं