विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2018

अरुणाचल प्रदेश के तुतिंग में उतरा वायुसेना का सबसे बड़ा परिवहन विमान

वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सी-17 ग्लोबमास्टर विमान तुतिंग एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड में उतरा.

अरुणाचल प्रदेश के तुतिंग में उतरा वायुसेना का सबसे बड़ा परिवहन विमान
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर मंगलवार अरुणाचल प्रदेश के तुतिंग में उतरा. यह स्थान चीन से लगी सीमा के निकट है. वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सी-17 ग्लोबमास्टर विमान तुतिंग एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड में उतरा.

विमान के श्रेष्ठ प्रदर्शन और पायलटों के उत्कृष्ट कौशल की बदौलत यह मिशन निर्बाध रूप से संपन्न हुआ.’’ अमेरिका निर्मित इस विमान का चीन की सीमा के निकट उतरने काफी महत्व है क्योंकि वायुसेना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीमावर्ती राज्यों में अपनी संपूर्ण गतिविधियों को मजबूत बना रही है.

VIDEO: चीन की सीमा के पास भारत ने उतारा C-17 ग्लोबमास्टर विमान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com