भारत का पीएसएलवी, यानी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (फाइल फोटो)
चेन्नई:
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अधिकारियों को यकीन है कि भारत जल्द ही 100 विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण का जादुई आंकड़ा छू लेगा.
एंट्रिक्स कॉरपोरेशन के अनुसार, इसरो की व्यावसायिक शाखा ने अब तक 20 देशों के 74 उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं, और सोमवार को भी भारतीय रॉकेट ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) पांच विदेशी उपग्रहों समेत कुल आठ उपग्रहों को छोड़ेगा. इस प्रक्षेपण के सफल होने के साथ ही कुल विदेशी उपग्रहों की संख्या 79 हो जाएगी. इसके अलावा भारत अगले महीने दो और विदेशी उपग्रहों को प्रक्षेपित करने वाला है.
इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, "कुछ और प्रक्षेपणों के बाद हमें उम्मीद है कि हम 100 विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण के जादुई आंकड़े को छू लेंगे..."
गौरतलब है कि भारत ने विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण की शुरुआत वर्ष 1999 में की थी. वैसे, इसरो वर्ष 2007 से उपग्रहों के प्रक्षेपण का ठेका पा रहा है, जब इसने एगील इतावली उपग्रह को प्रक्षेपित किया था.
एंट्रिक्स कॉरपोरेशन के अनुसार, इसरो की व्यावसायिक शाखा ने अब तक 20 देशों के 74 उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं, और सोमवार को भी भारतीय रॉकेट ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) पांच विदेशी उपग्रहों समेत कुल आठ उपग्रहों को छोड़ेगा. इस प्रक्षेपण के सफल होने के साथ ही कुल विदेशी उपग्रहों की संख्या 79 हो जाएगी. इसके अलावा भारत अगले महीने दो और विदेशी उपग्रहों को प्रक्षेपित करने वाला है.
इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, "कुछ और प्रक्षेपणों के बाद हमें उम्मीद है कि हम 100 विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण के जादुई आंकड़े को छू लेंगे..."
गौरतलब है कि भारत ने विदेशी उपग्रहों के प्रक्षेपण की शुरुआत वर्ष 1999 में की थी. वैसे, इसरो वर्ष 2007 से उपग्रहों के प्रक्षेपण का ठेका पा रहा है, जब इसने एगील इतावली उपग्रह को प्रक्षेपित किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं