चैंपियंस ट्राफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. इस मैच का दोनों देशों के खेल प्रेमियों को काफी लंबे समय से इंतजार था. टीम इंडिया इस मैच से पहले शानदार फॉर्म में दिख रही है. पहले इंग्लैंड को घरेलू श्रृंखला में तीन से धूल चटाने के बाद चैंपियंस ट्राफी के पहले मैच में भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया था. वहीं पाकिस्तान की टीम के लिए ये मैच काफी अहम होने जा रहा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि पाक टीम ने चैंपियंस ट्राफी का पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों गंवा दिया था. ऐसे में अगर टीम इंडिया ने इस मैच में हरा दिया तो उसका सफर इस टूर्नामेंट से लगभग खत्म हो जाएगा. उधर, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का बाद आज से दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही कहा जा रहा है कि इस सत्र के दौरान ही CAG की रिपोर्ट को भी पेश किया जा सकता है. देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों से अपडेटिड रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें
LIVE UPDATES :
शिवराज सिंह चौहान ने दररभंगा में राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र का दौरा किया
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ दरभंगा में राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र (एनआरसीएम) का दौरा किया.
#WATCH | Bihar | Union Minister Shivraj Singh Chouhan visits National Research Centre for Makhana (NRCM) in Darbhanga along with Dy CM of Bihar, Samrat Choudhary pic.twitter.com/Z4W8FeJpLF
— ANI (@ANI) February 23, 2025
महाकुंभ में डिजिटल तरीके से खोया पाया सेंटर की मदद से 28 हजार लोग वापस अपने परिवारों से मिलें
सीएम योगी ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हजारों लोग महाकुंभ में मारे गए. आपको बता दूं कि अब तक 28 हज़ार लोग डिजिटल तरीके से खोया पाया सेंटर के माध्यम से अपने परिवार से मिल चुके हैं. ये टेक्नोलॉजी से ही संभव हुआ है.
प्रयागराज : ट्रैफिक से निपटने की हर तरह की तैयारी की गई - डीआईजी वैभव कृष्ण
महाकुम्भ के अंतिम दिनों में भीड़ और जाम से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि कल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे और एक लाख से अधिक गाड़ियों को शहर में प्रवेश दिया गया. गाड़ियों को पार्किंग में रोका जा रहा है और शहर में जाम से निपटने के लिए हर तरीके की तैयारी की गई है.
नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल के अंदर बचाव अभियान जारी, 8 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका
तेलंगाना के नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर बचाव अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि डोमलपेंटा के पास सुरंग का एक हिस्सा कल ढह गया था. कम से कम आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है.
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana: Rescue operations being carried out inside the Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel as a portion of the tunnel near Domalpenta collapsed yesterday. At least eight workers are feared trapped.
— ANI (@ANI) February 23, 2025
(Source: NDRF) pic.twitter.com/RPACdDHA9N
India Pakistan Match Live : अमरोहा में भारी उत्साह, चित्रकार ने दीवारों पर बनाई तस्वीरें
इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर अमरोहा में भी भारी उत्साह है. अमरोहा की दीवारों पर टीम इंडिया की विजय की तस्वीर लगी हैं. अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान ने 6 फीट का चित्र बनाकर अनोखे ढंग से टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का दीवार पर कोयले से चित्र बनाया गया है. चित्र पर उन्होंने ऑल द बेस्ट टीम इंडिया भी लिखा है. युवा चित्रकार समसामयिक घटनाओं पर चित्र बनाकर संदेश देते हैं.
ICC Champions Trophy Live : अहमदाबाद के फैन ने खुद को तिरंगे के रंग में रंगा, कही ये बात
गुजरात के अहमदाबाद में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भारतीय क्रिकेट टीम के फैन अरुण ने कहा, "जब भी अहमदाबाद में कोई मैच होता है, तो मैं मैच देखने के लिए, भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए अपने शरीर को तिरंगे में रंग लेता हू. भारत बनाम पाकिस्तान मैच सिर्फ़ क्रिकेट के बारे में नहीं है. यह उससे कहीं ज़्यादा बड़ा है... शुभमन गिल शानदार फ़ॉर्म में हैं... विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साबित कर दिया है कि वे सतर्क और सक्रिय हैं... मुझे उम्मीद है कि शुभमन गिल एक और शतक बनाएंगे."
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | #ICCChampionsTrophy | On the India vs Pakistan match today, Arun, an Indian cricket team fan, says, "Whenever a match happens in Ahmedabad, I paint my body in the tricolours to attend the match, to cheer up the Indian team. India vs Pakistan match is… https://t.co/55a2KUHvJK pic.twitter.com/WkY2JDCDIA
— ANI (@ANI) February 23, 2025
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और अन्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना.
#WATCH | Delhi: Union Minister and BJP national president JP Nadda, Delhi CM Rekha Gupta, Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva, BJP MP Bansuri Swaraj and others listen to Prime Minister Narendra Modi's monthly radio program 'Mann Ki Baat'. pic.twitter.com/4gSYHUjW2q
— ANI (@ANI) February 23, 2025
जयपुर : न्यू आतिश मार्केट के पास लगी आग, कोई हताहत नहीं
राजस्थान के जयपुर के न्यू आतिश मार्केट के पास आग लगने का मामला सामने आया है. फायर ऑफिसर देवांग यादव ने बताया, "सुबह करीब 6:30 बजे हमें सूचना मिली कि आतिश मार्केट स्थित एसटीसी मॉल में आग लग गई है. कम से कम 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने में हमें करीब 2 घंटे लगे..."
तेलंगाना के नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल में बचाव कार्य जारी
तेलंगाना के नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर बचाव अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि डोमलपेंटा के पास सुरंग का एक हिस्सा कल ढह गया था. कम से कम आठ श्रमिकों के यहां फंसे होने की आशंका है.
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana: Rescue operations being carried out inside the Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel as a portion of the tunnel near Domalpenta collapsed yesterday. At least eight workers are feared trapped.
— ANI (@ANI) February 23, 2025
(Source: Irrigation and Civil Supply Minister Uttam… pic.twitter.com/XzAvagy5zA
पटना में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बच्चों में उत्साह
बिहार के पटना में आज भारत वर्सेज पाकिस्तान मैच पर भारतीय क्रिकेट टीम के फैन शौर्य ने कहा, "भारत मैच जीतेगा...हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की बैटिंग इसमें मदद कर सकती है."
#WATCH | Patna, Bihar: #ICCChampionsTrophy | On the India vs Pakistan match today, an Indian cricket team fan, Shaurya says, "India will win the match...The contributions of Hardik Pandya and KL Rahul can be useful in the middle-order..." pic.twitter.com/JWbQHOHad4
— ANI (@ANI) February 23, 2025
महाशिवरात्रि के लिए प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु, लगा भारी जाम
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ट्रैफिक का बुरा हाल है क्योंकि महाशिवरात्रि मनाने के लिए हजारों लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Heavy traffic witnessed in Prayagraj as devotees continue to reach there to participate in the #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/79neXwQ3kg
— ANI (@ANI) February 23, 2025
बाराबंकी: भारत की जीत के लिए पूजा-अर्चना
दुबई में भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मैच से पहले क्रिकेट प्रशंसक भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.बाराबंकी के नोखर स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों ने क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर रखकर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की.
चुंगी से झूसी मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से लगा भारी जाम
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चुंगी से झूसी मार्ग पर महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण भारी जाम लग गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Huge traffic witnessed on Chungi to Jhusi road in Prayagraj due to the crowd of devotees going for #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/qle4XdFCYQ
— ANI (@ANI) February 23, 2025
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का हाई वोल्टेज मैच खेला जाना है. क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच एक बार फिर अपने चरम पर है. इस सुपरहिट मैच को लेकर बाराबंकी में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है.
दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा मैच
आज भारत और पाकिस्तान के बीज चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए मैच है. यह मैच दुबई में हो रहा है और यह आज दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.
महाशिवरात्रि के लिए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने के किए जा रहे उपाय
महाशिवरात्रि से पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय किए जा रहे हैं. इस मौके पर प्रयागराज और वाराणसी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. डीएसपी यशवंत सिंह ने बताया, "महाशिवरात्रि पर महाकुंभ स्नान से पहले हमने सतर्कता बढ़ा दी है. यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, जिसके बाद यहां तैनात जवानों की कुल संख्या 350 से अधिक हो गई है. चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है. होल्डिंग एरिया बनाया गया है और यात्रियों को यहां लाया जा रहा है. हम ट्रेनों के लिए नियमित रूप से घोषणा कर रहे हैं, ताकि वे जागरूक रहें. उन्हें ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या क्षमता से अधिक न हो... सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं..."